सबसे पहले TestM ऐप को अपने प्लेस्टोर से जाकर डाउनलोड करें। इसके बाद आपको Full test या Quick test का ऑप्शन दिखेगा, जहां जाकर किसी भी एक ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं। इसके जरिए आप सेकेंडहैड खरीदे स्मार्टफोन या अपने पुराने फोन के स्क्रीन, साउंड, हार्डवेयर और कैमरा समेत कई अन्य फीचर के बारे में आसानी से जान सकते हैं। इतना ही नहीं आप अगर उस फोन की इंटरनेट स्पीट चेक करना चाहते हैं तो उसे भी बढ़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए ऐप के अंदर ही इंटरनेट स्पीड टेस्ट पर क्लिक करें, जहां इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
साथ ही हैडसेट की बैटरी चेक करना चाहते है तो ऐप के बैटरी ऑप्शन पर जाए और वहां पर क्लिक करके अपने फोन की बैटरी चेक कर सकते हैं कि सही है या नहीं और इसकी बैटरी कितने एमएएच की है। इतना ही नहीं यहां आपको My info का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए अपने फोन से जुड़ी अन्य जानकारी भी ले सकते हैं। जैसे- उस फोन का नंबर कितना है, डिवाइस आईडी क्या है और उस समय कौन सा वर्जन फोन में
काम कर रहा है।
इसके साथ ही इस ऐप के जरिए Find Repairing Shop को भी सर्च कर सकते हैं कि आपके आस-पास कौन सी दुकान है जहां आप आपना स्मार्टफोन रिपेयर करा सकते हैं। जब आप यह सब कर लेंगे तो आपको क्रिएट रिपोर्ट और कम्पलीट टेस्ट का ऑप्शन दिखेगा, जहां आप क्लिक करेंगे तो एक रिपोर्ट जनरेट होगा, जो आपको बताएगा कि आपके स्मार्टफोन में कौन-कौन सी
चीज खराब है या सही है।