scriptकश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, राहुल गांधी के बयान की आड़ में लिखी UNHRC को चिट्ठी | Pakistan Now writes to UNHRC over Kashmir Issue | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, राहुल गांधी के बयान की आड़ में लिखी UNHRC को चिट्ठी

कश्मीर मुद्दे पर हर तरफ से नाकामी के बाद अब पाकिस्तान ने UNHRC का सहारा लिया है
भारत के खिलाफ संकल्प पत्र जारी हो: पाकिस्तान

Aug 28, 2019 / 12:49 pm

Shweta Singh

UNHRC

संयुक्त राष्ट्र। कश्मीर मुद्दे पर हर तरफ से नाकामी और निराशा के बाद अब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार (UNHRC) की शरण में जा रहा है। पाकिस्तान ने एक पूर्व विदेश सचिव तहमीना जंजुआ और UNHRC में पाक की स्थाई सदस्य को निर्देश दिया है कि वह संगठन के सामने इस विषय पर चर्चा करें और भारत के खिलाफ एक्शन की मांग करें।

भारत के खिलाफ जारी हो संकल्प पत्र

पाकिस्तान चाहता है कि UNHRC कश्मीर में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन पर भारत के खिलाफ संकल्प पत्र जारी करे। बता दें कि पाकिस्तान लगातार इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर रहा है, जबकि भारत ने शुरुआत से ही साफ किया है कि यह मुद्दा सिर्फ द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जा सकता है।

UN को लिखी है चिट्ठी

यही नहीं, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने UN को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी मेें घाटी की स्थिति पर चिंता जताई गई है। इसके साथ ही चिट्ठी में राहुल गांधी के बयान का भी जिक्र किया गया। पाकिस्तान ने अपनी चिट्ठी में राहुल गांधी के बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर में लोग मर रहे हैं। पाकिस्तान ने आगे लिखा है कि कश्मीर में बीते 7 दशकों से मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

घाटी में जरूरत से ज्यादा सैन्यबल

पाकिस्तान का आरोप है कि भारत घाटी में जरूरत से ज्यादा सैन्य बलों का प्रयोग कर रहा है। साथ ही वहां विरोध प्रदर्शनों में लोगों पर पैलेट गन का इस्तेमाल होता है। पाकिस्तान का आरोप है कि भारत ने कश्मीर को विशेष दर्जे को हटाकर कश्मीर के लोगों की आजादी छीनी है। पाकिस्तान की इस चिट्ठी में जेनेवा कन्वेशन का भी जिक्र किया है।

Hindi News / world / Miscellenous World / कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का नया पैंतरा, राहुल गांधी के बयान की आड़ में लिखी UNHRC को चिट्ठी

ट्रेंडिंग वीडियो