गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेत महिला सांसदों पर रविवार को बेहद आपत्तिजनक नस्लीय टिप्पणी की थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वे अमरीका छोड़कर अपने उजड़े और अपराध ग्रस्त देशों में लौट जाएं, जहां से वे आई हैं।
डेमोक्रेट सांसद न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान उमर,मिशिगन की राशिदा तलिब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली ने सोमवार को मीडिया के सामने ट्रंप की आलोचना की।
अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड के लोगों ने सत्ता के गलियारों में विविधता का स्वागत किया है। वह मानती हैं कि उनकी संसद को एक खास स्तर का स्थान मिलना चाहिए। इसे न्यूजीलैंड की तरह दिखना और महसूस करना चाहिए। इसमें विभिन्न संस्कृतियों और जातीयों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी की उत्पत्ति और उनके अधिकार के बारे में निर्णय नहीं करना चाहिए।