scriptभारत ने क्वाड से किया वादा, इंडो-पैसिफिक वैक्सीन की 80 लाख खुराक के निर्यात की अनुमति देगा | India tells Quad will allow export of Indo-Pacific vaccine doses | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

भारत ने क्वाड से किया वादा, इंडो-पैसिफिक वैक्सीन की 80 लाख खुराक के निर्यात की अनुमति देगा

सौदे के अनुरूप अक्टूबर के अंत तक 8 मिलियन कोरोना टीकों के निर्यात की अनुमति देगा।

Sep 25, 2021 / 04:27 pm

Mohit Saxena

pm modi

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को क्वाड के साथी नेताओं से कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमरीका के समूह द्वारा किए गए सौदे के अनुरूप अक्टूबर के अंत तक 8 मिलियन कोरोना टीकों के निर्यात की अनुमति देगा।

भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शुक्रवार को बताया कि इस साल की शुरुआत में क्वाड द्वारा 2022 के अंत तक पूरे एशिया में एक अरब COVID-19 शॉट्स की आपूर्ति करने की योजना थी। मगर यह योजना बाद में बेकार हो गई। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं ने अप्रैल में कोरोना के प्रकोप के बीच निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।

ये भी पढ़ें: UNGA में पाकिस्तान को भारत का सख्त संदेश- आतंक फैलाने वाले इमरान POK खाली करें

80 लाख खुराक उपलब्ध कराएगा

भारतीय विदेश सचिव ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को वाशिंगटन में एक शिखर सम्मेलन में अपने साथी क्वाड नेताओं से कहा था कि भारत जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की 80 लाख खुराक उपलब्ध कराएगा।

इन टीकों का निर्यात हमारे निर्णय के अनुकूल होगा। क्वाड वैक्सीन के लिए भुगतान करेगा और भारत उनमें से एक निश्चित हिस्सा वहन करेगा। यह इंडो-पैसिफिक में क्वाड से तत्काल

Hindi News / world / Miscellenous World / भारत ने क्वाड से किया वादा, इंडो-पैसिफिक वैक्सीन की 80 लाख खुराक के निर्यात की अनुमति देगा

ट्रेंडिंग वीडियो