PTI के आधिकारिक अकाउंट ने शेयर किया वीडियो
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इमरान के आगमन की वीडियो साझा किया। वीडियो में देखा जा रहा है कि इमरान के स्वागत में अमरीकी राजदूत और पाक विदेश मंत्री पहुंचे थे। साथ ही, वीडियो में देखा जा सकता है कि खान अन्य आम यात्रियों की ही तरह फ्लाइट से निकले। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो रिट्वीट इमरान खान का मजाक बनाया।
सोशल मीडिया पर उड़ रहा इमरान का मजाक
कई यूजरों ने इस पर कमेंट किया। कई ने इसे पाक के आतंक समर्थन का नतीजा बताया, तो कुछ ने वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला बताकर इमरान की चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा, ‘देखिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का अमेरिका में किस ‘सादगी’ के साथ स्वागत हुआ है! वे क़तर एयरवेज़ से पहुँचे। लिवाने आए अमेरिकी और पाकिस्तानी राजनयिकों ने फेरी बस में उनका स्वागत किया। पाक अंबेसी ने ख़ुद ही इस वीडियो को ट्वीट किया है। इमदाद लेना हो तो ऐसे ही जाना पड़ता है!’
हालांकि, उमर अब्दुल्ला ने पाक पीएम को ट्रोल करने वालों और अमरीका पर निशाना साधा। अब्दुल्ला ने इसे अमरीका की बेइज्जती बताया। उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने (इमरान खान ने) अपने देश का पैसा बचाया। वह अपने साथ ईगो लेकर नहीं चलते जैसा ज्यादातर ‘नेता’ करते हैं। एक बार फिर मुझे बताएं कि यह कैसे एक बुरी चीज है। यह अमरीका की सत्ता पर कठोर आघात करता है न कि इमरान खान पर।’ बता दें कि आर्थिक मंदी में खर्च कटौती के कारण इमरान खान ने सामान्य कमर्शल फ्लाइट ली और वह इस यात्रा के दौरान अमरीका में स्थित पाकिस्तान के राजनयिक आवास पर ही रुकेंगे।