scriptAmerica और China में बढ़ी तल्खी, Trump बोले- Bijing को कभी नहीं करेंगे माफ, Dragon से नहीं होगी वार्ता | America: Donald Trump Says He will Never forgive China and Not talk to Dragon | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

America और China में बढ़ी तल्खी, Trump बोले- Bijing को कभी नहीं करेंगे माफ, Dragon से नहीं होगी वार्ता

HIGHLIGHTS

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चीन ( China ) के प्रति उनके रूख में कोई बदलाव नहीं है और वे आगे भी सख्ती से पेश आएंगे।
एरिजोना ( Arizona ) में एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। चीन ने जो किया है (कोरोना वायरस संक्रमण) उसके लिए उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है।

Aug 19, 2020 / 05:42 pm

Anil Kumar

America China Tension

America: Donald Trump Says He will Never forgive China and Not talk to Dragon

एरिजोना। अमरीका और चीन ( America China Tension ) के बीच लगातर तल्खियां बढ़ती ही जा रही है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) ने एक बार फिर से चीन को आड़े हाथों लेते हुए करारा हमला बोला है। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि चीन के प्रति उनके रूख में कोई बदलाव नहीं है और वे आगे भी सख्ती से पेश आएंगे।

ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। एरिजोना ( Arizona ) में एक संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन जो किया है उसके लिए उसे कभी भी माफ नहीं किया जा सकता है। चीन ने पूरी दुनिया को संकट में डाला है। यह अकल्पनीय है। मैं अभी उनसे बात नहीं करना चाहता।’ ट्रंप ने आगे कहा है कि उन्होंने चीन के साथ किसी भी तरह की वार्ता को रद्द कर दिया है।

H1B Visa के खिलाफ एक्शन पर Biden ने की Trump की आलोचना, कहा- संकट में भारतीय के साथ रहूंगा खड़ा

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vnl7e

चीन के खिलाफ ट्रंप हमलावर

आपको बता दें कि कोरोना महामारी ( Coronavirus Epidemic ) को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती समय से ही चीन पर हमलावर हैं। उन्होंने इससे पहले दुनिया के अलग-अलग मंचों से अलग-अलग मौकों पर और साथ ही कई बार अपने संबोधन में चीन की मुखालफत की है।

ट्रंप शुरू से ही कोरोना महामारी को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए चीन को दोषी मानते हैं। उन्होंने कई बार कहा कि चीन ने दुनिया से झूठ बोला है और कोरोना की जानकारी छिपाई है। चीन दुनिया का दुश्मन है। वे कई बार ये कह चुके हैं कि यदि चीन ने समय रहते पूरी दुनिया को जानकारी देते तो इस महामारी को रोका जा सकता था और इसका प्रसार पूरी दुनिया में नहीं होता।

इन मुद्दों पर चीन-अमरीका में बढ़ा तनाव

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के अलावा कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसको लेकर अमरीका और चीन में तनाव गहरा गया है। साउथ चाइना सी ( South China Sea ) और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमाकता के साथ-साथ हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( National Security Law in Hong Kong ) को जबरन लागू करने को लेकर अमरीका और चीन के बीच संबंध तल्ख हुए हैं।

America: TikTok के बाद अब Alibaba पर मंडराया बैन का खतरा, Donald Trump ने दिए संकेत

अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार करते हुए तमाम देशों के विरोध के बावजूद चीन ने हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू किया है। इसके अलावा दक्षिण चीन सागर में लगातार अपनी दादागिरी को बढ़ाते जा रहा है। साथ ही साथ अपने पड़ोसी देशों के साथ चीन की ओर से सीमा का अतिक्रमण करने पर भी अमरीका भड़का हुआ है।

अमरीका ने चीन के इन हरकतों के लिए कई तरह की कार्रवाई की है और कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। चीनी कंपनी टिकटॉक को बैन करने के बाद अब ई-कॉमर्स की दिग्‍गज कंपनी अलीबाबा समेत अन्य कंपनियों पर प्रतिबंधों की पहल हुई। ऐसे में दोनों देशों के बीच लगातार दूरियां बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में तल्खियां बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / world / Miscellenous World / America और China में बढ़ी तल्खी, Trump बोले- Bijing को कभी नहीं करेंगे माफ, Dragon से नहीं होगी वार्ता

ट्रेंडिंग वीडियो