इस वजह से होगी भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक अरब सागर से हवाओं को ले जाने वाली नमी के अभिसरण के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में व्यापक और भारी बारिश होने की संभावना बनी है।
बारिश पिछले साल लंबे समय तक चली और बाढ़ के चलते कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के उत्तरी हिस्सों, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है।
11 और 12 तारीख को उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-थलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 तारीख को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बिहार; उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय अरुणाचल प्रदेश और 9 से 11 जुलाई के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर और मध्य बिहार के जिलों के लिए रविवार तक यानी 12 जुलाई तक मौसम के लिहाज से सतर्क रहने का दिन है। इन चार दिनों में नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतर जिलों में वज्रपात भी हो सकता है।