इतना ही नहीं परिवार के लोगों ने भी इस मामले में सीबीआई जांच ( CBI Investigation ) की मांग की है। सुशांत खुदकुशी की या फिर कुछ ओर असली कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इस बीच सुशांत के सुसाइड मामले को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ( Subramanian swamy ) ने बड़ा कदम उठाया है।
कोरोना की दवा को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 अगस्त को लॉन्च होने से पहले शुरू हुआ ये काम, जानें केंद्रीय मंत्री ने किस बात के दिए निर्देश सुशांत की मौत के बाद से ही इस मामले में सोशल मीडिया से लेकर हर जगह सीबीआई जांच की मांग हो रही है। अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने सीबीआई जांच के लिए वकील नियुक्त किया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा- ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है।’
तेजी मौसम बदल रहा अपनी चाल, देश के कई राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश कर सकती है बेहाल, जानें अपने इलाके का हाल इतना ही नहीं स्वामी एक और ट्वीट किया और इस बात का भी जिक्र किया है कि इशकरण सिंह भंडारी मामले की संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल के लिए सभी डाटा एकत्र करेंगे।
आपको बता दें कि टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से लोगों के साथ-साथ सुशांत के फैंस भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इनका दावा है कि सुशांत की हत्या की गई है। स्वामी के कदम के बाद लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस दौरान ट्विटर पर #CBIForSonOfBihar ट्रेंड करने लगा।
आपको बता दें कि पुलिस सुशांत केस में अब तक 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।