scriptSupreme Court ने Babri Masjid demolition case में फैसले के लिए 30 सितंबर तक का डेडलाइन तय किया | Supreme Court sets deadline till 30th September for verdict in Babri demolition case patrika | Patrika News
विविध भारत

Supreme Court ने Babri Masjid demolition case में फैसले के लिए 30 सितंबर तक का डेडलाइन तय किया

Supreme Court ने लखनऊ में विशेष CBI Court कोर्ट को Babri Masjid demolition caseमें डेड लाइन रखी दी
Supreme Court ने मुकदमे को पूरा करने और अपना फैसला सुनाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है

Aug 22, 2020 / 11:23 pm

Mohit sharma

Supreme Court ने Babri Masjid demolition case में फैसले के लिए 30 सितंबर तक का डेडलाइन तय किया

Supreme Court ने Babri Masjid demolition case में फैसले के लिए 30 सितंबर तक का डेडलाइन तय किया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी यानी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण ( Ram temple in Ayodhya ) की नींव पड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने खुद अयोध्या पहुंचकर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में भाग लिया और उसकी आधारशिला रखी। वहीं, इस बीच देश की सर्वोच्च अदालत ( Supreme Court ) ने लखनऊ में विशेष सीबीआई कोर्ट ( CBI Court ) को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले ( Babri Masjid demolition case ) में डेड लाइन रखी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे को पूरा करने और अपना फैसला सुनाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने आठ मई को ट्रायल कोर्ट को विध्वंस मामले में मुकदमे को खत्म करने और अपना फैसला सुनाने के लिए और 31 अगस्त तक का समय दिया था। जबकि इस मामले में फैसला सुनाने की अंतिम समय सीमा अप्रैल थी।

Sushant Case में पड़ोसी का खुलासा, घटना की रात बहुत जल्दी बुझा दी गई थीं सुशांत के घर की लाइटें

आपको बता दें कि बाबरी केस में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रोहिंटन फली नरीमन, नवीन सिन्हा और इंदिरा बनर्जी की तीन न्यायाधीशों की पीठ कर रही थी। इस दौरान पीठ ने कहा कि सुरेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट को पढ़ने के बाद, विशेष न्यायाधीश ने परखा है। इसके साथ ही यह देखते हुए कि कार्यवाही अंतिम छोर पर है, हम एक महीने का समय देते हैं। इसका मतलब है कि फैसला सुनाने सहित कार्यवाही को पूरा करने के लिए अब 30 सितंबर 2020 तक का समय दिया गया है।

Lalbaugcha Raja 2020: Corona के कारण Lalbagh में गणपति उत्सव नहीं, Plasma Donation camp लगे

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं जिनमें अपने दौर के बड़े नेता और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, पूर्व मंत्री उमा भारती शामिल हैं। इन समेत 13 अन्य को दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस मामले में आपराधिक साजिश के आरोप में मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। आईएएनएस के अनुसार अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा आरोपमुक्त किए जाने के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर अपील की अनुमति देकर आडवाणी, जोशी, उमा भारती और 13 अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश के आरोपों को बहाल किया था।

Hindi News / Miscellenous India / Supreme Court ने Babri Masjid demolition case में फैसले के लिए 30 सितंबर तक का डेडलाइन तय किया

ट्रेंडिंग वीडियो