यह खबर भी पढ़ें— खुलासा: पाकिस्तान में कमांडर अभिनंदन का टॉचर्र? पूछताछ के दौरान गला दबाया और पिटाई की
देश के 40 सपूत शहीद हो गए
मनसे प्रमुख ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों के अलर्ट को अनदेखा किया गया। उन्होंने कहा कि देश के 40 सपूत शहीद हो गए और क्या हमें सवाल भी नहीं पूछना चाहिए? राज ठाकरे ने कहा कि एनएसए अजीत डोभाल दिसंबर में पाकिस्तान के एनएसए से मिले थे। दोनों एनएसए के बीच मुलाकात के दौरान ऐसा क्या हुआ कि देश को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा।
यह खबर भी पढ़ें— राजौरी में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, श्रीगंगानगर में सेना ने मार गिराया ड्रोन
एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए
वहीं, भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह क्या स्ट्राइक के समय सह-पायलट की भूमिका में थे? आपको बता दें कि अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए थे।