Delhi में अब तक डेढ़ लाख Corona संक्रमित, 710 मरीजों को मिला Plasma Therapy का लाभ
आपको बता दें कि 10 अगस्त को दोपहर 12:07 बजे प्रणब मुखर्जी को गंभीर हालात में धौलाकुआं स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल में हुईं जांच में सामने आया कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है और उनकी जान बचाने के लिए सर्जरी का किया जाना बेहद जरूरी था। इस बीच जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की भी पुष्टी हुई है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक अगल प्रक्रिया के तहत वह हॉस्पिटल में भर्ती हुअए हैं, इस बीच कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव आए हैं। प्रणब मुखर्जी ने अपने संपर्क में आने से वाले सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और होम क्वारंटाइन होने की अपील भी की थी।
Mumbai में Coronavirus को लेकर बड़ा अपडेट, अब जाने क्या होगा Quarantine नियम?
वहीं, हॉस्पिटल में भर्ती प्रणब मुखर्जी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जहां देश भर से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनको लेकर खबरों का बाजार गर्म हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबर भी जमकर वायरल हुईं। हालांकि, कुछ ही देर बाद प्रणब दा के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इन खबरों का खंडन करते हुए अपने पिता के जिंदा होने की जानकारी दी। इस दौरान अभिजीत ने उनके पिता के निधन की झूठी खबर देने पर मीडिया की भी आलोचना की। यही नहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया।