अंबिकापुर. शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग व पीब्डल्यूडी की सडक़ें काफी जर्जर है। इससे लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। सडक़ की दुर्दशा के विरोध में कांग्रेस ने 3 जनवरी को चक्काजाम की चेतावनी (Road repairing) दी थी। जिला कांग्रेस दोपहर 2 बजे शहर के महामाया चौक पर चक्काजाम की तैयारी कर रही थी। इसी बीच अधिकारियों ने सडक़ों की मरम्मत कार्य शुरू करा दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने चक्काजाम कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
निगम क्षेत्र के नेशनल हाइवे की महामाया चौक रोड, सदर रोड, देवीगंज रोड सहित अन्य सडक़ें जर्जर हो चुकी है। सडक़ों पर कई गड्ढे निकल आए हैं। जर्जर सडक़ों (Road repairing) पर चलना मुश्किल हो रहा है।
जर्जर सडक़ की मरम्मत कराने की मांग को लेकर 31 दिसंबर को जिला कांग्रेस ने विभाग के अधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर 3 जनवरी तक सडक़ मरम्मत कराने की मांग (Road repairing) की थी। मरम्मत नहीं होने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार की दोपहर तक जब सडक़ी मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराए जाने पर जिला कांग्रेस महामाया चौक पर चक्काजाम की तैयारी कर रही थी।
इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने चक्काजाम से पूर्व महामाया चौक पर मरम्मत कार्य के लिए मैटेरियल गिराकर मरम्मत कार्य की शुरूआत कर दी। इसके बाद चक्काजाम स्थगित किया गया।
अधिकारियों ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को बताया कि फिलहाल दोपहर में मरम्मत के लिए मैटेरियल गिरा दिया गया है। ट्रैफिक के कारण अभी कार्य करना मुश्किल होगा। रात्रि में मरम्मत (Road repairing) कार्य कराया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसार 3 दिन के अंदर शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग की सडक़ों के मरम्मत के आश्वासन पर चक्काजाम (Road repairing) स्थगित किया है।
प्रशासन की ओर से एसडीएम अम्बिकापुर एवं नगर निरीक्षक कोतवाली ने जिला कांग्रेस नेतृत्व को महामाया चौक के गड्ढों के मरम्मत के शुरुआत की फोटो दिखाते हुए यह जानकारी दी कि सडक़ों की रिपेयरिंग को प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशासन ने यह आश्वस्त किया है कि 3 दिन के अंदर सभी सडक़ों को रिपेयर कर दिया जाएगा।
Hindi News / Ambikapur / Road repairing: कांग्रेसी कर रहे थे चक्काजाम की तैयारी, इधर शहर के जर्जर सडक़ों की मरम्मत हो गई शुरु, करना पड़ा स्थगित