scriptHaryana gang arrested: जेल में बंद 5 साथियों को छुड़ाने हरियाणा से आए 4 बदमाशों ने व्यवसायी से मांगे 10 लाख, गोली मारने की दी धमकी | Haryana gang arrested: Haryana 4 criminals demanded 10 lakh from businessman | Patrika News
अंबिकापुर

Haryana gang arrested: जेल में बंद 5 साथियों को छुड़ाने हरियाणा से आए 4 बदमाशों ने व्यवसायी से मांगे 10 लाख, गोली मारने की दी धमकी

Hariyana gang arrested: जेल में बंद गैंग के सदस्यों ने ही व्यवसायी का बताया था नाम, कहा था कि उसे धमकी देने पर मिल सकते हैं रुपए, व्यवसायी ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

अंबिकापुरJan 04, 2025 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Haryana gang arrested

Accused arrested by police

अंबिकापुर. कुछ दिन पूर्व ही सरगुजा पुलिस ने कट्टे की नोक पर बाइक लूटने के मामले में व बाहुबल से रुपए कमाने हरियाणा रोहतक से आए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके गैंग (Haryana gang arrested) के ही 4 और साथी 4 दिन पूर्व अंबिकापुर पहुंचे थे। 2 दिन पूर्व चारों ने मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित मार्बल व्यवसायी को डरा-धमका कर जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की थी। नहीं देने पर गोली मारकर उसकी हत्या की धमकी दी थी। व्यवसायी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजी रोड पटपरिया निवासी शेखर अग्रवाल की एमजी रोड में ही रवि मार्बल दुकान है। 2 जनवरी की सुबह 11 बजे अर्टिगा कार से 3 अज्ञात व्यक्ति (Haryana gang arrested) इसके दुकान में आए थे। उन्होंने व्यवसायी के मोबाइल पर मिस कॉल किया और अगले दिन पुन: आने की बात कह कर जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की।
नहीं देने पर गोली मारने की धमकी (Haryana gang arrested) दी थी। इसके बाद सभी चले गए। उनके द्वारा फिर शेखर अग्रवाल के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देते हुए रुपए की मांग की गई। परेशान होकर शेखर ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की।

उदयपुर के पास से गिरफ्तार हुए आरोपी

विवेचना के क्रम में पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने उदयपुर के पास से कार सहित 4 आरोपियों (Haryana gang arrested) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अजय पिता राजवीर लोहार उम्र 23 साल निवासी भगवतीपुरा थाना लाखनमाजरा जिला रोहतक हरियाणा,
मन्नु पिता कृष्णा लोहार उम्र 27 साल साकिन छिछलाना तहसील गोहाना थाना बड़ोंदा जिला सोनीपत हरियाणा, मनीष सिंह उर्फ बाबा पिता कश्मीर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी खिलोई थाना सदर रोहतक हरियाणा व प्रवीण पंचाल पिता चंद्रभान उम्र 40 वर्ष निवासी करोंथा थाना रोहतक सदर जिला रोहतक हरियाणा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Illegal work: 19 साल की उम्र में ही इस अवैध धंधे में उतर गई थी युवती, खबर मिलते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले जेल में बंद साथियों से की मुलाकात

गिरफ्तार चारों आरोपी (Haryana gang arrested) 31 दिसंबर को अंबिकापुर आए थे और मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित एक होटल में रुके थे। इसके बाद केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद अपने साथियों से मुलाकात की।
इनके साथी रोहतक से बाहुबल से रुपए कमाने अंबिकापुर आए थे और कट्टे की नोक पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में सरगुजा पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें

Criminals arrested: बाहुबल से जमीन पर कब्जा दिलाने हरियाणा से आए थे अंबिकापुर, कट्टे की नोक पर लूटी थी बाइक, 5 गिरफ्तार

जेल में बंद साथी के कहने पर मांगे रुपए

मुलाकात के दौरान जेल में बंद विजय नामक आरोपी (Haryana gang arrested) ने आरोपियों को बताया था कि शेखर अग्रवाल काफी डरपोक है। उससे कुछ रुपए हमारे जमानत के लिए मिल सकता है। इसके बाद आरोपियों ने 2 जनवरी को शेखर अग्रवाल के दुकान पहुंचकर गोली मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की थी।
Haryana gang arrested
Accused arrested by police

पूर्व के आरोपियों ने लिए थे 50 हजार

बाहुबल का काम करने आए और कट्टे की नोक पर बाइक लूटने के मामले में जेल में बंद 5 आरोपियों ने पूर्व में डरा-धमका कर व्यवसायी शेखर से 50 हजार लेने की जानकारी (Haryana gang arrested) पुलिस को मिली है। उक्त संबंध में भी पुलिस तस्दीक कर रही है।
यह भी पढ़ें

Car accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 युवा कॉलरीकर्मी की मौत, 2 गंभीर, पहुंचे विधायक

Hariyana gang arrested: गिरफ्तार आरोपी गए जेल

दुकान जाकर 10 लाख रुपए की मांग करने व रुपए नहीं देने पर व्यवसायी व उसके परिवार की हत्या करने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार (Haryana gang arrested) सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल जब्त किया है।
कार्रवाई (Haryana gang arrested) में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक मनीष सिंह, जितेश साहू, अशोक यादव, रमेश राजवाड़े, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह व अमित विश्वकर्मा शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / Haryana gang arrested: जेल में बंद 5 साथियों को छुड़ाने हरियाणा से आए 4 बदमाशों ने व्यवसायी से मांगे 10 लाख, गोली मारने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो