scriptElephant killed girl child: दंतैल हाथी ने रात में ढहाया घर, सो रही 7 माह की बालिका की मलबे में दबकर मौत | Elephant killed girl child: 7 year old girl child died in demolished house | Patrika News
सुरजपुर

Elephant killed girl child: दंतैल हाथी ने रात में ढहाया घर, सो रही 7 माह की बालिका की मलबे में दबकर मौत

Elephant killed girl child: ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, बोले- पिछले कई दिनों से दंतैल हाथी मचा रहा है उत्पात लेकिन विभाग द्वारा नहीं उठाए जा रहे हैं कोई ठोस कदम

सुरजपुरJan 03, 2025 / 07:30 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant killed girl child

Elephant demolished house

प्रतापपुर। तमोर पिंगला अभ्यारण्य के ग्राम अरचोका में गुरुवार की रात एक दंतैल हाथी ने उत्पात मचाते हुए एक घर को तोड़ डाला। इससे मलबे की चपेट में आकर अंदर सो रही 7 माह की मासूम बच्ची (Elephant killed girl child) की मौत हो गई। घटना के समय विभागीय कर्मचारियों की अनुपस्थिति और क्षेत्र में हाथियों की निगरानी में घोर लापरवाही से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
सूरजपुर जिले के रमकोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरचोका में दंतैल हाथी ने खेलसाय राजवाड़े के घर पर हमला कर दिया। उस वक्त परिवार के लोग भीतर सो रहे थे। हाथी ने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे गिरे मलबे की चपेट में आकर 7 माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत (Elephant killed girl child) हो गई।
Elephant killed girl child
Girl child dead body
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से दंतैल हाथी सोनगरा क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था। इसके बावजूद वन विभाग ने इसे रोकने या गांव की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

ग्रामीण बोले- अंबिकापुर में रहते हैं अधिकारी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तमोर पिंगला अभ्यारण्य के अधिकारी और कर्मचारी अम्बिकापुर से आना-जाना करते हैं और क्षेत्र में कभी-कभी ही नजर आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों (Elephant killed girl child) की निगरानी केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है। हाथियों की सही मॉनिटरिंग न होने और विभाग की निष्क्रियता ने ऐसी घटनाओं को अब आम बना दिया है।
यह भी पढ़ें

Brutally beaten: रात में धान संग्रहण केंद्र बुलाकर अधमरा होते तक की पिटाई, रायपुर रेफर, पिता पहुंचा एसपी के पास

Elephant killed girl child: जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लगाई फटकार

इधर घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर तत्काल पंचनामा तैयार करवाया और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। मराबी ने कहा यह घटना वन विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है।
Elephant killed girl child
Villagers and forest officers on the spot
क्षेत्र में हाथियों के उत्पात (Elephant killed girl child) को रोकने के लिए किसी प्रकार की ठोस योजना नहीं बनाई गई है। इससे ग्रामीणों का जीवन भगवान भरोसे चल रहा है।
यह भी पढ़ें

Widow raped: विधवा से पहले किया बलात्कार, फिर पत्नी बनाकर रखूंगा कह कर की 25 लाख की ठगी

ग्रामीणों में डर और आक्रोश

इस घटना (Elephant killed girl child) के बाद से गांव के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि तमोर पिंगला अभ्यारण्य में हाथियों की सुरक्षा और उनकी निगरानी के नाम पर सिर्फ कागजी काम हो रहा है।
उन्होंने वन विभाग और प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में हाथियों की सटीक मॉनिटरिंग की जाए और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि हाथियों की सुरक्षा और निगरानी के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गएए तो ऐसी घटनाएं और बढ़ेंगी।

Hindi News / Surajpur / Elephant killed girl child: दंतैल हाथी ने रात में ढहाया घर, सो रही 7 माह की बालिका की मलबे में दबकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो