scriptCG road accident: सोशल मीडिया के दोस्त मिलने कोलकाता से बाइक पर आ रहे थे 2 युवक, रील्स बनाया फिर 1 की हो गई मौत | CG road accident: Kolkata young man died in road accident | Patrika News
अंबिकापुर

CG road accident: सोशल मीडिया के दोस्त मिलने कोलकाता से बाइक पर आ रहे थे 2 युवक, रील्स बनाया फिर 1 की हो गई मौत

CG road accident: 700 किमी दिन-रात बाइक चलाकर 16 घंटे में पहुंचे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित शहर के लुचकी घाट के पास हुए हादसे का शिकार

अंबिकापुरJan 03, 2025 / 08:43 pm

rampravesh vishwakarma

CG road accident

Demo pic

अंबिकापुर. कोलकाता के 2 युवक को सोशल मीडिया के दोस्त से मिलने का ऐसा जुनून था कि 700 किमी का सफर बाइक से ही तय कर दिया। दोनों 31 दिसंबर की रात को कोलकाता से एमसीबी जिले के चिरमिरी जाने निकले थे। कडक़ड़ाती ठंड में 16 घंटे का सफर कर 1 जनवरी की शाम 4.30 बजे अंबिकापुर से लगे लुचकी घाट के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी (CG road accident) हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एक युवक की मौत हो गई। हादसे से पहले एक उन्होंने एक रील्स भी बनाया था।
कोलकाता हावड़ा पश्चिम बंगाल (CG road accident) निवासी शेख सोहम हुसैन पिता शेख मुजम्मिल उम्र 20 वर्ष व राजा उर्फ सोहेल दोनों दोस्त थे। इन दोनों युवकों की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से एमसीबी जिले के चिरमिरी निवासी एक युवक से हुई थी। दोनों उससे मिलने 31 दिसंबर की रात करीब 12 बजे बाइक से ही चिरमिरी के लिए निकल पड़े।
कडक़ड़ाती ठंड में दिन-रात 16 घंटे बाइक चलाकर 1 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग स्थित लुचकी घाट के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने टक्कर (CG road accident) मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां 2 जनवरी की सुबह शेख सोहम हुसैन की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

Elephant killed girl child: दंतैल हाथी ने रात में ढहाया घर, सो रही 7 माह की बालिका की मलबे में दबकर मौत

CG road accident: दोनों ने घर वालों को बताई थी दूसरी कहानी

सूचना पर सोहम के परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। परिजन ने बताया कि सोहम व राजा ने 31 दिसंबर को एक-दूसरे के घर में पार्टी है, कहकर अपने-अपने घर (CG road accident) से निकले थे। 1 जनवरी को सोहम के घर वालों ने बात की थी तो उसने बताया था कि कोलकाता के ही एक पार्क में हमलोग घूम रहे हैं।
इसी बीच 1 जनवरी की शाम 4.30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने सोहम के पिता के मोबाइल पर फोन कर घटना की जानकारी दी तब परिजन को पता चला की दोनों बाइक से छत्तीसगढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें

Fire in shop: Video: आधी रात पुलिस ने किया फोन, कहा- आपके दुकान में आग लगी है, पहुंची तो लाखों का सामान हो गया था स्वाहा

125 सीसी की बाइक, 16 घंटे में अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ में सडक़ हादसे में सोहम की मौत (CG road accident) की जानकारी मिलने पर उसके परिजन दंग रह गए। परिजन का कहना है कि सूचना पर हमलोग कार से जब अंबिकापुर पहुंचे तो 16 घंटे से अधिक समय लग गया। ये दोनों 125 सीसी की बाइक से 700 किमी का सफर तय कर अंबिकापुर 16 घंटे में पहुंचे थे।
परिजन पीएम के बाद सोहम के शव (CG road accident) व घायल राजा को लेकर कोलकाता लौट गए। घायल राजा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से चिरमिरी निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसी से मिलने हमलोग जा रहे थे। रास्ते में घटना से पूर्व लुचकी घाट से पहले रील्स भी बनाया था।

Hindi News / Ambikapur / CG road accident: सोशल मीडिया के दोस्त मिलने कोलकाता से बाइक पर आ रहे थे 2 युवक, रील्स बनाया फिर 1 की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो