scriptसन 2015 से लेकर 2020 तक गणतंत्र दिवस पर ऐसे छाई रही पीएम मोदी की पगड़ी | PM Modi Republic Day turban look from 2015 to 2020 at Rajpath | Patrika News
विविध भारत

सन 2015 से लेकर 2020 तक गणतंत्र दिवस पर ऐसे छाई रही पीएम मोदी की पगड़ी

साल दर साल पीएम मोदी की पगड़ी परंपरा रही है चर्चा में।
हर वर्ष पीएम मोदी की पगड़ी के रंग बदलते रहते हैं।
शुरुआती दो वर्षों में पीएम ने पूरी बाजू का सूट पहना था।

pm modi turban on republic day

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी द्वारा पहनी गईं पगड़ी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी पगड़ी परंपरा को जारी रखा। इस बार पीएम मोदी केसरिया रंग की पगड़ी पहने नजर आए। 2015 से साल दर साल पीएम मोदी की पगड़ी कैसे बदलती रही, जानना बेहद दिलचस्प है।
बड़ी खबरः द इकोनॉमिस्ट मैग्जीन ने लिखा, ‘भारत के 20 करोड़ मुसलमानों को डर है कि पीएम हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं’

2020_pm_modi_turban.jpg
इस बार पीएम मोदी ने ‘बंधनी’ प्रिंट वाली पगड़ी पहनी। इस केसरिया पगड़ी में इसी के हल्के रंग का शेड था और इसी में पीले रंग के प्रिंट थे। हर साल पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी पगड़ी के चयन को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। इस बार रविवार को वह छठी बार गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी नई पगड़ी पहने नजर आए। देखिए इन छह वर्षों में कैसे बदला उनकी पगड़ी का रंग।

2019

2019_modi_turban_26-01-20.jpg
पिछले साल पीएम मोदी की पगड़ी केसरिया-पीले रंग की थी और इसके पीछे लाल रंग का कपड़ा था। इस पगड़ी में लाल, हरे रंग की बंधनी डिजाइन के साथ सुनहरे रंग की लाइनें भी थीं। पीएम मोदी ने इस दौरान बंद गला का जैकेट और सफेद कुर्ता पहना हुआ था।

2018

2018_modi_turban_26-01-20.jpg
वर्ष 2018 में पीएम मोदी की पगड़ी कई रंगों की थी, जिसमें पीले रंग की प्रमुख पगड़ी के बाईं ओर लाल, पीले, हरे, गाढ़े हरे रंग की पट्टियों की डिजाइन थीं। इसके पीछे लाल-पीले रंग का कपड़ा था। इसके साथ भी पीएम मोदी की स्टाइल वाला बंद गला जैकेट और क्रीम कलर का कुर्ता था।

2017

2019_modi_turban_26-01-20.jpg
इस वर्ष पीएम मोदी की पगड़ी रंग के मामले में बिल्कुल अलग थी। इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाबी रंग की पगड़ी धारण की थी, जिसमें सिल्वर रंग का बॉर्डर और सिल्वर रंग का महीन चेक था। पीएम मोदी ने इस पगड़ी के साथ सफेद रंग के डॉट्स वाला बंद गले का काला जैकेट और सफेद कुर्ता पहना हुआ था।

2016

2017_modi_turban_26-01-20.jpg
इससे वर्ष पीएम मोदी की पगड़ी पीले रंग की थी जिसमें लाल धारियां थीं। इस वर्ष पीएम मोदी अपने परंपरागत बंद गले के बिना बाजू वाले जैकेट से अलग गाढ़े क्रीम रंग के पूरी बाजू के बंद गला सूट में नजर आए थे।

2015

2016_modi_turban_26-01-20.jpg
पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर मोर स्टाइल की चटख रंगों वाली पगड़ी पहनी थी। हरे, गुलाबी, पीले और लाल रंग की बंधनी प्रिंट वाली इस पगड़ी के साथ पीएम मोदी ने पूरी बाजू वाला काले रंग का सूट पहना हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। 

Hindi News / Miscellenous India / सन 2015 से लेकर 2020 तक गणतंत्र दिवस पर ऐसे छाई रही पीएम मोदी की पगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो