2019
पिछले साल पीएम मोदी की पगड़ी केसरिया-पीले रंग की थी और इसके पीछे लाल रंग का कपड़ा था। इस पगड़ी में लाल, हरे रंग की बंधनी डिजाइन के साथ सुनहरे रंग की लाइनें भी थीं। पीएम मोदी ने इस दौरान बंद गला का जैकेट और सफेद कुर्ता पहना हुआ था।2018
वर्ष 2018 में पीएम मोदी की पगड़ी कई रंगों की थी, जिसमें पीले रंग की प्रमुख पगड़ी के बाईं ओर लाल, पीले, हरे, गाढ़े हरे रंग की पट्टियों की डिजाइन थीं। इसके पीछे लाल-पीले रंग का कपड़ा था। इसके साथ भी पीएम मोदी की स्टाइल वाला बंद गला जैकेट और क्रीम कलर का कुर्ता था।2017
इस वर्ष पीएम मोदी की पगड़ी रंग के मामले में बिल्कुल अलग थी। इस दौरान पीएम मोदी ने गुलाबी रंग की पगड़ी धारण की थी, जिसमें सिल्वर रंग का बॉर्डर और सिल्वर रंग का महीन चेक था। पीएम मोदी ने इस पगड़ी के साथ सफेद रंग के डॉट्स वाला बंद गले का काला जैकेट और सफेद कुर्ता पहना हुआ था।2016
इससे वर्ष पीएम मोदी की पगड़ी पीले रंग की थी जिसमें लाल धारियां थीं। इस वर्ष पीएम मोदी अपने परंपरागत बंद गले के बिना बाजू वाले जैकेट से अलग गाढ़े क्रीम रंग के पूरी बाजू के बंद गला सूट में नजर आए थे।2015
पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर मोर स्टाइल की चटख रंगों वाली पगड़ी पहनी थी। हरे, गुलाबी, पीले और लाल रंग की बंधनी प्रिंट वाली इस पगड़ी के साथ पीएम मोदी ने पूरी बाजू वाला काले रंग का सूट पहना हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।