शाम 4 बजे होने वाली इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
जम्मू-कश्मीर पर गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक, राज्य के पुर्नगठन पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक के बाद होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकार चीनी के एक्सपोर्ट को लेकर भी कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
इसके साथ ही सिंगल ब्रांड रिटेल में एफडीआई और डिजिटल मीडिया जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
अरुण जेटली के परिजनों से मिले PM नरेंद्र मोदी, श्रद्धांजलि देते समय हुए भावुक
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद में केंद्र सरकार के सामने वहां आवश्यक बुनियादी ढांचा खड़ा करने की चुनौती है।
ऐसे में सरकार कश्मीर के लिए करोड़ों रुपए के पैकेज दे सकती है। सूत्र का तो यहां तक मानना है कि मोदी सरकार ने जम्मू— कश्मीर के लिए एक विशेष पैकेज भी तैयार किया है।
इस पैकेज में करोड़ों का इनवेस्टमेंट शामिल है।
बारिश के बाद अब फिर सताएगी उमस भी गर्मी, देश के इन इलाकों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
गौरतलब है कि केंद्र सरकार 5 अगस्त को सदन में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल लेकर आई थी। जिसको दोनों सदनों से पास करा लिया गया था।
अब नई व्यवस्था के तहत 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो नए केंद्र शासित प्रदेश बन जाएंगे।