बुराड़ी कांड के मृतकों की होगी साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी, जानें क्या है मौत के बाद दिमाग पढ़ने का तरीका
बुराड़ी कांड: घटना से पहले हुआ था मौत का रिहर्सल, यकीन था…पिता की आत्मा खोल देगी हाथ!
पहलगाम बेस कैंप में भारी तदाद में श्रद्धालु पहुंचे
आपको बता दें कि रूट शिफ्ट होने के बाद शुक्रवार शाम को बालटाल से पहलगाम बेस कैंप में भारी तदाद मेंश्रद्धालु पहुंच गए हैं। राज्यपाल एनएन वोहरा ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड समेत जिला उपायुक्तों, एसएसपी, कैंप निदेशकों को यात्रा संबंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा पारंपरिक ट्रैक को तेजी के साथ दुरूस्त करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा और रेस्क्यू टीम को भी निर्देश जारी किया गया है।
2,203 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
बता दें कि अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए 2,203 तीर्थयात्रियों का जत्था शनिवार को घाटी के लिए रवाना हुआ। हालांकि, प्रशासन ने बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए असुरक्षित बताते हुए इसे रद्द कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन और पथराव की वजह से बालटाल से बाबा बर्फानी तक का रास्ता यात्रियों के लिए असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि किसी भी तीर्थयात्री को इस मार्ग पर तब तक आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा जब तक इसकी समीक्षा नहीं हो जाती। बालटाल से पहलगाम के लिए तीर्थयात्रियों के निशुल्क परिवहन के इंतजाम किए गए हैं।