आने वाले 2 से 3 महीनों के भीतर कश्मीर में 50 हजार नौकरियां मिलेंगी । उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भर्ती होने जा रही है। इससे राज्य में विकास तेजी से होगा। सत्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में हालात पूरी तरह से शांत और सामान्य है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, जम्मू-कश्मीर पर हो सकता है अहम फैसला
इंटरनेट आतंकियों के लिए हथियार अनु्चछेद 370 हटाने के दौरान जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर प्रतिबंधों पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने का कि 95 टेलीफोन एक्सचेंजों में से 46 एक्सचेंज को चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट आतंकियों के लिए हथियार के सामान है। इसीलिए कुछ जगहों पर बंद कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा और हंदवाड़ा में जल्द ही इंटरनेट सेवा शुरू होगी।