scriptIndia-China Dispute पर बोले PM मोदी- सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट | India-China Dispute: PM Modi said forces have been given complete Freedom to action | Patrika News
विविध भारत

India-China Dispute पर बोले PM मोदी- सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट

Galwan Valley में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच PM Marendra Modi ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
All Party Meeting में PM Modi ने राजनीतिक दलों से कहा कि सेनाओं को यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है।

Jun 19, 2020 / 11:34 pm

Mohit sharma

India-China Dispute  पर बोले CM मोदी- सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट

India-China Dispute पर बोले CM मोदी- सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट

नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में केंद्र सरकार ने विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर विचार किया। उन्होंने कहा कि देश सामने जब कोई चुनौती हो सबको भारतीय बनकर काम करना चाहिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन से टकराव के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों से कहा कि सेनाओं को यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है।

All Party Meeting: PM Modi बोले-‘न हमारी सीमा में कोई घुसा है, न हमारी पोस्ट किसी के कब्जे में है’

https://twitter.com/ANI/status/1274005605326282752?ref_src=twsrc%5Etfw

हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे ट्रेड हो, कनेक्टिविटी हो, काउंटर टेरेरिज्म हो, भारत ने कभी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कार्य हैं, जो भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है, उसे इसी तरह तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा।

Delhi Health Minister Satyendra Jain मैक्स अस्पताल में भर्ती, Amit Shah बोले- Get well Soon

https://twitter.com/ANI/status/1274005172746727424?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा कि बेहतर हो रहे इंफ्रास्ट्रक्चर से एक मदद ये भी मिली है कि हमारे जवान, जो उस कठिन परिस्थिति में वहां तैनात रहते हैं, उन्हें साजो-सामान पहुंचाने में, आसानी हुई है। भारत, शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। और आप सबने भी इसी भावना को प्रकट किया है।

 

All party Meeting में Sonia Gandhi- क्या Galwan Valley में हमला खुफिया विफलता?

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Supreme Court का आदेश- Corona Test के लिए पूरे देश में तय हो Reasonable Rates

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे में, हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है। निश्चित तौर पर, चीन द्वारा एलएसी पर जो किया गया है, उससे पूरा देश आहत है, आक्रोशित है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष दलों के नेताओं से कहा कि हम सभी देश की सीमाओं की रक्षा में दिन-रात लगे हमारे वीर जवानों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / India-China Dispute पर बोले PM मोदी- सेनाओं को कार्रवाई की पूरी छूट

ट्रेंडिंग वीडियो