India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat
आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर एलएसी पर ताजा हालातों की समीक्षा की। राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में मौजूदा स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि एलएसी पर दोनों सेनाओं के बीच हुई इस झड़प के बाद कूटनीतिक स्तर पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने को मंगलवार सुबह कश्मीर का दौरा करना था, लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार रात के घटनाक्रम के बाद इसे रद्द कर दिया गया।
Uttarakhand: Satpal Maharaj के माली की मौत, मंत्री के Corona Positive परिवार में था शामिल
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के दौरान सोमवार रात एक अधिकारी सहित भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। झड़प में एक भारतीय सेना के कर्नल और दो जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने कहा कि हिंसक झड़प के दौरान कोई गोली नहीं चलाई गई।