राकेश टिकैत ने की अपने पिता का फॉर्मूला लागू करने की मांग, ऐसा हुआ तो जानिए किस भाव बिकेगा गेहूं?
दिल्ली-एनसीआर में कई रूटों में भी बदलाव किया गया
राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इस दौरान देश के अलग-अलग इलाकों में लोग अपने यहां पर सड़कों पर जाम लगाएंगे। इसके लिए किसान सड़कों को घेर कर या तो बैरिकेडिंग करेंगे या फिर सड़कों पर ही बैठ जाएंगे। इस राष्ट्रव्यापी जाम के बाद किसान गांव, ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखेंगे। आपको बता दें कि किसानों के बंद के ऐलान के बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर जाम से निपटने की रणनीति बनाई। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में कई रूटों में भी बदलाव किया गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में Chakka Jam जाम नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत ने इसके पीछे सरकार की ओर से दिल्ली में लगाए पुलिस बल को कारण बताया। उन्होंने सरकार ने पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिल्ली में Chakka Jam जाम कर दिया है। इसलिए इससे दिल्ली को प्रभावित न रखने का फैसला किया गया है।
भारत का सीरम इंस्टीट्यूट 100 देशों को सप्लाई करेगा Corona Vaccine, यूनिसेफ के साथ एग्रीमेंट
किसानों और केंद्र सरकार के बीच तनातनी
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने देश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने जाम के दौरान मौजूद रहने वाले आम लोगों को आंदोलकारी किसान मूंगफली, चनी, फल व खाना खिलाएंगे। आपको बता दें कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों और केंद्र सरकार के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। हालांकि दोनों ही पक्षों के बीच 11 राउंड की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। इस दौरान आंदोलन की कमान राकेश टिकैत ने संभाल ली है।