बुराड़ी कांड के मृतकों की होगी साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी, जानें क्या है मौत के बाद दिमाग पढ़ने का तरीका
गोवा सरकार की नई योजना, अच्छी पैदावार के लिए 20 मिनट वैदिक मंत्रोच्चारण करें किसान
दरअसल, आईपीएस आॅफिसर संजीव सोशल मीडिया पर एंग्री हनुमान जी का फोटो पोस्ट किया है और साथ में लिखा है कि क्या सीता जी ने इनसे सुरक्षित महसूस किया होगा? उनके इस पोस्ट लोगों की भावनाओं को भड़का दिया है। आक्रोशित लोग उनकी इस पोस्ट को लेकर खूब खरी-खोटी सुना रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
दुष्कर्म के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था रेप का आरोपी, पुलिस की इस चाल में फंस कर हुआ गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक्टिव एक यूजर ने पोस्ट को लेकर पूर्व आफिसर की खूब खिंचाई की है। उसने लिखा है कि सीता माता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए ही हनुमान जी लंका का किला भेद कर वहां पहुंचे थे। उसने लिखा है कि सीता जी ने कैसा महसूस किया होगा, यह ट्विटर नहीं बल्कि रामायण पढ़ कर ही पता चलेगा। उसने यह भी लिखा है कि हनुमान जी का एंग्री अवतार केवल राक्षसों और दुष्टों के नाश के लिए था, लेकिन इससे आप क्यों भय खा रहे हैं? आपको बता दें कि संजीव भट्ट गुजरात कैडर के 1988 बैच के आइपीएस हैं। दरअसल, संजीव 2011 से निलंबित चल रहे थे। संजीव पर यह कार्रवाई बिना इजाजत लंबी छुट्टी पर जाने की वजह की गई थी।