scriptCOVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद | COVID-19: Indian Railways prepared PPE to fight Coronavirus | Patrika News
विविध भारत

COVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद

कोरोना वायरस से निपटने के लिए इंडियन रेलवे की एक बड़ी पहल
रेलवे ने कोविड-19 से लड़ने वालों के लिए तैयार की PPE किट

Apr 08, 2020 / 07:30 am

Mohit sharma

COVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद

COVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( ) से निपटने के लिए इंडियन रेलवे ( Indian Railway ) एक बड़ी पहल की है। इंडियन रेलवे ने कोविड-19 से लड़ने वालों के लिए PPE किट तैयार कर लिया है। उत्तर रेलवे के जगद्धात्री वर्कशॉप में यह PPE किट बनकर तैयार हुआ है। जगद्धात्री वर्कशॉप रेलवे का पहला वर्कशॉप बन गया है, जहां पर दो पीपीई कवरॉल नमूने वाले पीपीई किट बनकर तैयार हुआ है। रेलवे द्वारा इस निर्मित PPE किट को DRDO ने भी परीक्षण में पारित कर दिया है। अब रेलवे एक हजार किट बनाने की पहल कर रही है। पहले ये किट रेलवे के डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे के जगद्धात्री वर्कशॉप में बने पीपीई किट को देश की डिफेंस रीसर्च ऐजेंसी का भी अप्रूवल मिल गया है। अब साफ हो गया है कि यह किट बाजार में आ जाएगा।

कोविड—19: हरियाणा में 22 जमात सदस्य कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

उत्तर रेलवे का कहना है कि ये भारतीय रेलवे के लिए यह एक बड़ी सफलता है। रेलवे ने कहा, “इसकी सफलता के बाद रेलवे देश में पीपीई किट की कमी को कम करने के लिए हर संभव योगदान कर सकता है।” रेलवे के मुताबिक, जगद्धात्री के बाद इस तरह का किट, रेलवे के अन्य 17 वर्कशॉप में भी बनाई जाएगी, जिससे देश के अन्य मेडिकल प्रॉफेशनल की 50 फीसदी तक मांग पूरी की जा सके। यह पीपीई किट कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ने में मददगार साबित होगा। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों पर से खतरा कम होगा।

कोरोना वायरस: IAS का सुझाव- लॉकडाउन में 2 घंटे के लिए खोले जाएं शराब के ठेके!

दुनियाभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पीपीई किट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। देश में भी पीपीई किट और एन-95 मास्क आसानी से नहीं मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये विशेष पहल की है। कोरोना वायरस से बचाव में इस समय एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्टिव किट और सैनिटाइजर की जबरदस्त किल्लत हो रही है।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: रेलवे ने तैयार किया PPE किट, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऐसे करेगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो