कोरोना से अब तक 1,62,468 की मौत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड—19 के 53,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित 354 लोगों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,468 हो गई है। इस बीच पिछले दो दिनों से लगातार कोरेना मरीजों की संख्या में आशिंक कमी आने से राहत मिली है।
6,30,54,353 लोगों ने लगवाई वैक्सीन वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 है। कोरोना इलाज से ठीक होने के बाद घर लौटने वालों की संख्या 1,14,34,301 हो गई है। इसी तरह कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में कुल 6,30,54,353 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।