Coronavirus: देशभर में कोरोना का एपी सेंटर बनीं मंडियां, एक थोक मार्केट ने 500 को किया संक्रमित
अनिल देशमुख ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लिए लागू लॉकडाउन से अब तक 487 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस संबंधी कॉल्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर अब तक 85,309 कॉल्स आई हैं।
COVID-19: सिंगापुर से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरेगी एयर इंडिया, 240 नागरिक लौटेंगे स्वदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में 2,24,219 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 649 लोगों को क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा गया है। देशमुख ने बताया कि कोरोना पीड़ित लोगों को लिए राज्य सरकार 4,738 राहत शिविर चला रही है। इन शिविरों में जहां 4,35,030 प्रवासी मजदूरों के लिए इंतजाम किए गए हैं।