scriptमहाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित | Anil Deshmukh said 487 Maharashtra cops found corona positive since lo | Patrika News
विविध भारत

महाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना ( Corona ) पीड़ितों की संख्या 52,952 हो गई
देश में35,902 लोग अभी भी देश मे कोरोना पॉजिटिव ( COVID-19 positive )
15,266 को देश के अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका

May 08, 2020 / 10:08 am

Mohit sharma

महाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले ​कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले ​कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। देश मे कोरोना ( Coronavirus ) संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 52,952 हो गई है। इस आंकड़े के मुताबिक, 35,902 लोग अभी भी देश मे कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive ) हैं, जबकि 15,266 को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, महाराष्ट्र ( Maharastra ) में स्थिति गंभीर है। यहां आंकड़ा 16,758 हो गया है, जबकि यहां 651 लोगों की मौत हुई है। यही नहीं महाराष्ट्र में सुरक्षाकर्मी भी कोरोना का निशाना बन रहे हैं। इस बीच राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ( Anil Deshmukh ) ने बताया कि देश में लागूू लॉकडाउन के बाद से महाराष्ट्र में 487 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Coronavirus: देशभर में कोरोना का एपी सेंटर बनीं मंडियां, एक थोक मार्केट ने 500 को किया संक्रमित

अनिल देशमुख ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लिए लागू लॉकडाउन से अब तक 487 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 की बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस संबंधी कॉल्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर अब तक 85,309 कॉल्स आई हैं।

COVID-19: सिंगापुर से दिल्ली के लिए पहली उड़ान भरेगी एयर इंडिया, 240 नागरिक लौटेंगे स्वदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में 2,24,219 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 649 लोगों को क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा गया है। देशमुख ने बताया कि कोरोना पीड़ित लोगों को लिए राज्य सरकार 4,738 राहत शिविर चला रही है। इन शिविरों में जहां 4,35,030 प्रवासी मजदूरों के लिए इंतजाम किए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / महाराष्ट्र के गृहमंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो