scriptविंध्य कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण का मलबा और धूल बनी लोगों के लिए मुसीबत | Vindhya Corridor Debris and Dust create Problems in Vindhyachal | Patrika News
मिर्जापुर

विंध्य कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण का मलबा और धूल बनी लोगों के लिए मुसीबत

मिर्जापुर के विंध्याचल स्थित विंध्य काॅरिडोर के लिये हो रहे ध्वस्तीकरण का मलबा हटाने में देरी के चलते अब यह स्थानीय लोगाें के लिये मुसीबत बन गया है।

मिर्जापुरMay 17, 2021 / 07:20 pm

रफतउद्दीन फरीद

vindhya corridor debris

विंध्य कॉरिडोर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मिर्ज़ापुर. विंध्य कॉरिडोर के तहत विन्ध्याचल मंदिर के आसपास मकानों और दुकानों के ध्वस्तीकरण के चलते जमा हुए मलवा और धूल स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है। मलवा को हटाने में देरी से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विंध्य काॅरिडोर के लिये गलियों को चौड़ा करने के लिए मकान और दुकानों को ढहाया जा रहा है। कोरोना महामारी के बीच उड़ रही धूल और जमा मलबा हटाने में देरी लोगों की परेशानी का सबब बन चुका है।


विंध्याचल में करीब 300 करोड़ की लागत से विंध्य कारीडोर के निर्माण के लिए कोतवाली रोड पर मकानों के आंशिक रजिस्ट्री के साथ ही ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है। आबादी के इलाके में मकान और दुकानों के तोड़े जाने के दौरान उड़ने वाली धूल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। मलबा हटाने में शिथिलता बरते जाने से लोगों के दरवाजों और गलियों तक फैला मलबा आवागमन में भी बेहद दिक्कत बन रहा है। लोगों का कहना है कि मलबे के ढेर से होकर गुजरना किसी समस्या से कम नहीं। कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विंध्याचल मंडल कमिश्नर योगेश्वराम मिश्र ने कहा कि कोरोना के चलते मलवा हटाने के कार्य में देरी हुई है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

 

बता दें कि विंध्याचल कोतवाली मार्ग को करीब 30 फीट चौड़ा करने के लिए मकान और दुकानों का आंशिक अधिग्रहण किया गया है। लोगों के मकानों के कुछ हिस्से का ध्वस्तीकरण हो रहा है तो उसके एक हिस्से में परिवार रह रहे हैं। कार्य में शिथिलता बरते जाने कारण गलियों में पसरे मलबा मुसीबत बन गया है। एक स्थानीय अभिनव मिश्र का कहना है कि मलवा और धूल लोगों के लिये मुसीबत बन चुके हैं।

Hindi News / Mirzapur / विंध्य कॉरिडोर: ध्वस्तीकरण का मलबा और धूल बनी लोगों के लिए मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो