घर बैठे ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था अब तक काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन के महाकाल मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर और तिरुपति बालाजी समेत देश भर के विभिन्न मंदिरो में लाइव दर्शन-पूजन का लाभ श्रद्घालु पहले से ले रहे हैं। अब ये सुविधा विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल में भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। मां विंध्यवासिनी मंदि से लाइव दर्षन के लिये मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अगुवाई में अधिकारियों की बैठक में खाका खींचा जा चुका है। अब इसपर अमल भी तेजी से किया जा रहा है।
ऑनलाइन दर्शन के लिये झांकी दर्शन के लिये बनी खिड़की के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिये बाकायदा एक अलग वेबसाइट तैयार की जाएगी। लाइव दर्शन के लिये उस वेबसाइट पर विजिट करना होगा वहां लाइव दर्शन का लिंक या फिर टैब बना हो सकता है जिसपर क्लिक करते ही लाइव दर्शन होगा। ऑनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू होने से सबसे ज्यादा सहूलियत विदेशों में बसे लोगों को होगी जो मां विंध्यवासिनी के भक्त हैं। कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र का कहना है कि ऑनलाइन दर्शन-पूजन की व्यवस्था हो रही है। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे दुनिया के कोने-कोने में बसे भक्त मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
विंध्याचल मंदिर में नवरात्रि शुरू होने के पहले ही कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जो भी दर्शन करने आएगा उसे प्रवेश के पहले 48 घंटे पुरानी कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। सिटी मिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का कहना है कि बिना इस रिपोर्ट के लोगों को मंदिर दर्शन की अनुमति नहीं होगी। नवरात्र के पहले दिन भीड़ ज्यादा थी, लेकिन अब कोविड के चलते लोगों की संख्या कम हो गई है। इस दौरान विंध्य काॅरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य के लिये जमीनें खाली कराई जा रही हैं। विंध्य काॅरिडोर 2022 तक इसे पूरा करने की बात कही जा रही है। काॅरिडोर का प्रस्तावित नक्शा तैयार कर मुख्यमंत्री तक भेजा जा चुका है अब वहां मंजूरी का इंतजार है।
By Suresh Singh