scriptMirzapur news : UP में बड़ा हादसा…गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दर्जन भर झुलसे, मची अफरा तफरी | Patrika News
मिर्जापुर

Mirzapur news : UP में बड़ा हादसा…गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दर्जन भर झुलसे, मची अफरा तफरी

मिर्जापुर में एक बड़ा हादसा होने के बाद अफरा तफरी मच गई। नगर पंचायत के शंकरपुर वार्ड में गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन कार्यक्रम था। युवकों की भीड़ नाचते गाते जा रही थी इसी दौरान बिजली का तार आने से मूर्ति निकलने में दिक्कत हो रही थी, ज्यों ही तार को ऊपर किया गया तभी बिजली का करंट फैल गया।

मिर्जापुरSep 13, 2024 / 11:02 pm

anoop shukla

शुक्रवार को मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के डीह के पास गंगा नदी के किनारे रेत से अलग गंगाजल में गणेश मूर्ति विसर्जन करने जा रहे युवक करंट की चपेट में आ गये। पांच युवकों को कछवां क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया गया।अन्य को परिजन उनको लेकर निजी अस्पताल चले गये। बताया गया कि हादसे में 10 लोग झुलसे हैं।

बिजली का तार उठाते समय फैला करंट, दर्जन भर झुलसे

जानकारी के मुताबिक कछवां नगर पंचायत के शंकरपुर वार्ड स्थित हनुमान मंदिर में श्री गणेश समिति की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शनिवार की देर शाम को समिति के लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए निकले थे। मूर्ति को लेकर नगर में भ्रमण करने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग कछवां डीह गंगा किनारे रेत से अलग बने एक गड्ढे में स्थित गंगा नदी के जल में मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। रास्ते में वाइपर से बिजली का तार उठते समय करंट लगने से कई लोग झुलस गए।इसमें पांच लोग यल श्रेयांश (18), कृष्ण रस्तोगी (18), करेजा गुप्ता (19), आकाश गुप्ता (20), मुन्नू (18) निवासी कछुआ बाजार को उपचार के लिए कछवां क्रिश्चियन कॉलेज में भर्ती कराया गया। अन्य लोगों को परिजन निजी अस्पताल ले गये बताया जा रहा है कि 10 लोग झुलसे है। हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग को लाइट काटने के लिए सूचना दिया गया था। इसके बाद भी विसर्जन के समय बिजली नहीं काटी गई। जिससे हादसा हो गया, हादसे के बाद हर और अफरा तफरी मच गई।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur news : UP में बड़ा हादसा…गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट से दर्जन भर झुलसे, मची अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो