29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी व गाजीपुर दौरे के ठीक पहले अपना दल के मुखिया आशीष पटेल ने यह कहते हुए बीजेपी से नाराजगी जतायी थी कि उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा। इसेक लिये उन्होंने यूपी बीजेपी पर आरोप लगाए थे। साथ ही यह भी कहा था कि 2014 के बाद हमारी ताकत बढ़ी है और यदि इस बार सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो हम एनडीए में बने रहने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इसके ठीक बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपना सहयोगी बताते हुए मना लेने की बात कही थी। पर कुछ ही दिन बाद अनुप्रिया ने मुझे कोई मनाने नहीं आया जैसा बयान देकर साफ कर दिया कि अभी भी नाराजगी बनी हुई है।
अब सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने इसे मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा है कि इसकी अपनी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा है कि राजनैतिक दलों को गठबंधन की आजादी और अधिकार है। सपा-बसपा गठबंधन में जो दो सीटें छोड़ी गयी हैं, कयास लगाया जा रहा है कि वो आपके लिये हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने केवल इतना ही कहा कि हम एनडीए के साथ हैं।
By Suresh Singh