scriptसपा-बसपा गठबंधन के ठीक बाद BJP से नाराज सबसे बड़े सहयोगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सब सोच में पड़ गए | Anupriya Patel Big Announce after SP BSP Alliance in Uttar Pradesh | Patrika News
मिर्जापुर

सपा-बसपा गठबंधन के ठीक बाद BJP से नाराज सबसे बड़े सहयोगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सब सोच में पड़ गए

दिसंबर के महीने में अनुप्रिया पटेल की पार्टी ने बीजेपी से जाहिर की थी नाराजगी, पीएम मोदी समेत सभी कार्यक्रमों का कर दिया था बहिष्कार।

मिर्जापुरJan 12, 2019 / 04:43 pm

रफतउद्दीन फरीद

Akhilesh Yadav Mayawati Anupriya Patel

अखिलेश यादव मायावती और अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर. 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर सियासी हलकों में भूचाल ला दिया है। मायावती और अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में लखनऊ में इसकी घोषणा की। उनकी घोषणा के ठीक बाद ही यूपी में बीजेपी के सबसे बड़े सहयोगी और फिलहाल नाराज चल रहे अपना दल की नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे एक मजबूत गठबंधन भी बताया है।
29 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी व गाजीपुर दौरे के ठीक पहले अपना दल के मुखिया आशीष पटेल ने यह कहते हुए बीजेपी से नाराजगी जतायी थी कि उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा। इसेक लिये उन्होंने यूपी बीजेपी पर आरोप लगाए थे। साथ ही यह भी कहा था कि 2014 के बाद हमारी ताकत बढ़ी है और यदि इस बार सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो हम एनडीए में बने रहने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इसके ठीक बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपना सहयोगी बताते हुए मना लेने की बात कही थी। पर कुछ ही दिन बाद अनुप्रिया ने मुझे कोई मनाने नहीं आया जैसा बयान देकर साफ कर दिया कि अभी भी नाराजगी बनी हुई है।
अब सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद अनुप्रिया पटेल ने इसे मजबूत गठबंधन बताते हुए कहा है कि इसकी अपनी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा है कि राजनैतिक दलों को गठबंधन की आजादी और अधिकार है। सपा-बसपा गठबंधन में जो दो सीटें छोड़ी गयी हैं, कयास लगाया जा रहा है कि वो आपके लिये हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने केवल इतना ही कहा कि हम एनडीए के साथ हैं।
By Suresh Singh

Hindi News / Mirzapur / सपा-बसपा गठबंधन के ठीक बाद BJP से नाराज सबसे बड़े सहयोगी ने कर दिया बड़ा ऐलान, सब सोच में पड़ गए

ट्रेंडिंग वीडियो