Hastinapur Century Meerut : हस्तिनापुर सेंचुरी में बढ़ा जानवरों का कुनबा, तेंदुओं की संख्या में इजाफा
कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में पहुंचा तो पुरुष व महिला शिक्षक भी खुद को रोक नहीं सकीं और सबने मिलकर खूब धमाल मचाया।भारतीय संस्कृति को दर्शाते परिधानों में छात्र-छात्राओं ने गरबा कर कार्यक्रम का आनंद लिया। डीजे रोहित के म्यूजिक के गानों पर छात्र खूब थिरके और छात्र बोले वंस मोर वंस मोर….। भक्ति गीतों व फिल्मी गानों पर शुरू हुआ गरबा डांडिया नाइट का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।