scriptWeather Update: 20 डिग्री के नीचे आया तापमान, ठंडी हवाओं ने पश्चिमी यूपी से लेकर एनसीआर को जकड़ा | Weather forecast for the next week in western up and ncr | Patrika News
मेरठ

Weather Update: 20 डिग्री के नीचे आया तापमान, ठंडी हवाओं ने पश्चिमी यूपी से लेकर एनसीआर को जकड़ा

Weather Update: मौसम में बदलाव का रूख अब भी जारी है। पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण अब वातावरण में इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। मौसम पूरी तरह से साफ होने के बाद भी धूप में काफी नरमी देखी जा रही है। इस नरमी के कारण अब दिन में भी गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।

मेरठOct 23, 2021 / 01:32 pm

Nitish Pandey

cold.jpg
Weather Update: मौसम का रुख अब पूरी तरह से बदलाव की ओर है। वातावरण में नरमी देखी जा रही है। तापमान में काफी अंतर आ चुका है। न्यूतनम तापमान इस बार पहली बार अक्टूबर में 17 डिग्री तक जा पहुंचा है। न्यूनतम तापमान इससे पहले 20 और उससे ऊपर ही चल रहा था। माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह से कुछ और तेज ठंड का असर नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अभेद ‘सुरक्षा कवच’, 4 घेरों के बीच रहते हैं सीएम

गुलाबी ठंड देने लगी दस्तक

बीते सप्ताह हुई तेज बारिश बंद होने के बाद बीते दो दिनों से सुबह ठंडी हवाओं का जोर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के जिलों में चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख और परिवर्तित होगा और सुबह की गुलाबी ठंड भी लोगों को सिहरन का अहसास कराएगी। शनिवार की सुबह आसमान पूरी तरह साफ रहा और ठंडी हवाओं का असर लोगों को ठंड की दस्तक का अहसास कराता नजर आया। इस महीने में पहली बार तापमान 20 डिग्री के नीचे आया है। इससे स्पष्ट संकेत है कि गुलाबी ठंड अब और अधिक ठंडक का अहसास कराएगी।
अगले सप्ताह से आ सकती है तापमान में कमी

कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का रुख बदलेगा तो सुबह ठंड और अधिक होगी। रात को ओस भी गिरेगी और ठंडी हवाओं का असर भी धूप खिलने तक रहेगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से तापमान में और भी कमी आ सकती है।
घुलने लगा है ठंड का असर

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य‍ से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्या से दो डिग्री कम रहा। आर्द्रता अधिकतम 68 फीसद और न्यूयनतम 54 फीसद दर्ज की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के आसपास पूरी तरह से आसमान साफ हो चला है। मानसून पूरी तरह से विदा होने के बाद अब अब वातावरण में ठंड का असर भी घुलने लगा है। सप्ताह भर तक मौसम अब साफ रहने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।

Hindi News / Meerut / Weather Update: 20 डिग्री के नीचे आया तापमान, ठंडी हवाओं ने पश्चिमी यूपी से लेकर एनसीआर को जकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो