scriptकैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक का चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं! | up health minister said byelections arithmatic election not chemistry | Patrika News
मेरठ

कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक का चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं!

चुनाव में भाजपा की हार के बाद गन्ना किसानों से मिले प्रभारी मंत्री

मेरठJun 01, 2018 / 08:41 pm

sanjay sharma

meerut

कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं

मेरठ। कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी को अब अर्थमैटिक आैर कैमिस्ट्री की याद आ रही है। भाजपा के नेता और यूपी सरकार के मंत्री कैराना और नूरपुर की हार के बाद अब वैज्ञानिक तरीके से बयान दे रहे हैं। मेऱठ पहुंचे यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि कैराना और नूरपुर का चुनाव अर्थमैटिक का चुनाव था। 2019 में लोकसभा चुनाव होंगे उस वक्त अर्थमैटिक नहीं बल्कि कैमिस्ट्री चलेगी और ये केमिस्ट्री मोदी और जनता की होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी की गणित कमजोर है, उन्होंने कहा- कैमिस्ट्री स्ट्रांग है।
यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: इन्हें जिसकी तलाश थी, वह मुकाम कैराना में हासिल कर लिया

यह भी पढ़ेंः उपचुनाव Result: जीत के जश्न में सपाइयों ने पुलिस आैर पीएसी के जवानों से कहा- आपके दिन बहुरने वाले हैं

गन्नाा किसानों ने मंत्री को घेरा

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को गन्ना किसानों ने घेर लिया। आठ दिन से धरने पर बैठे गन्ना किसानों को जब पता चला कि मंत्री शहर में मौजूद हैं, तो वे धरनास्थल छोड़कर कचहरी के बचत भवन की ओर कूच कर गए। मंत्री की मौजूदगी में गन्ना किसानों को देखकर प्रशासन हरकत में आया। पहले तो मंत्री ने मिलने देने से रोकने के लिए प्रशासन ने पूरा प्रयास किया, लेकिन जब गन्ना किसान नहीं मानें तो सिटी मजिस्ट्रेट ने स्वास्थ्य मंत्री को जाकर सूचना दी। काफी देर तक डीएम कार्यालय में इंतज़ार करने के बाद किसान स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचे तो उनके दिल का दर्द जुबां पर आ गया। वह लगातार किसानों को आश्वासन देते नजर आए। गौरतलब है कि गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बीते आठ दिन से मेरठ के कमिश्नरी पार्क में किसान धरने पर बैठे हुए हैं। विभिन्न कारणों से कर्इ बार टल चुकी मेरठ जिला योजना की शुक्रवार को हुर्इ बैठक में मेरठ के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह हिस्सा लेने आए थे।

Hindi News / Meerut / कैराना और नूरपुर उपचुनाव में हार के बाद योगी सरकार के इस मंत्री ने कहा- अर्थमैटिक का चुनाव था कैमिस्ट्री का नहीं!

ट्रेंडिंग वीडियो