scriptToday Weather Update : बारिश से 7 डिग्री तक गिरा तापमान, आज इन जिलों में आंधी तूफान के आसार | Temperature dropped by 7 degrees due to rain today possibility of storm in these districts | Patrika News
मेरठ

Today Weather Update : बारिश से 7 डिग्री तक गिरा तापमान, आज इन जिलों में आंधी तूफान के आसार

Meerut weather Update Today मेरठ में देर रात हुई बारिश से अधिकतम तापमान में 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज भी मेरठ सहित पश्चिमी उप्र के जिलों में आंधी तूफान के आसार बन रहे हैं। बता दें कि इस समय पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती दबाव के चलते मौसम एक बार फिर बदल रहा है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। रात में हुई बारिश से हवा की सेहत में भी सुधार हुआ है।

मेरठOct 07, 2022 / 08:32 am

Kamta Tripathi

Today Weather Update : बारिश से 7 डिग्री तक गिरा तापमान, आज इन जिलों में आंधी तूफान के आसार

Today Weather Update : बारिश से 7 डिग्री तक गिरा तापमान, आज इन जिलों में आंधी तूफान के आसार

Meerut weather update Today दशहर के दिन से हो रही रूक—रूककर बारिश आज शुक्रवार को भी जारी रही। आज दिन की शुरूआत तेज हवा और हल्की रिमझिम बारिश के साथ हुई। अधिकतम तापमान तो पहले 34 डिग्री तक पहुंच गया था। आज शुक्रवार केा सुबह वह 26—27 डिग्री के बीच पहुंच चुका है। यानी तापमान में 7—8 डिग्री का अंतर आ चुका है। तापमान में गिरावट से गर्मी का असर भी बहुत कम हुआ है। न्यूनतम तापमान इस समय मेरठ में 22 डिग्री है। हवा की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है।
इस समय हवा की गुणवत्ता यानी एक्यूआई 25 है। मेरठ ही नहीं पश्चिमी उप्र के जिलों में भी हल्की बारिश से तापमान में काफी कमी आई है। गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बुलंदशहर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में भी हल्की बारिश हुई है। इन जिलों में आज और कल शनिवार को भी बारिश की संभावना है। इस बार मानसूनी मौसम में बारिश पश्चिमी उप्र से पूरी तरह से रूठी रही। जिसके चलते जुलाई से लेकर अगस्त महीने तक औसत से 60 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें

Weather Alert in Meerut : दशहरे पर मौसम ने तोड़ा कई सालों का रिकार्ड, आज भी बारिश के आसार

सितंबर में बारिश ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। 15 सितंबर के बाद मेरठ और पश्चिमी उप्र के जिलों में झमाझम बारिश हुई। उसके बाद अक्टूबर के मौसम में भी बारिश हो रही है। दशहरे में बारिश ने पिछले 11 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। दशहरे के बाद भी बारिश के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो आज भी आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। शनिवार और रविवार को भी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Meerut / Today Weather Update : बारिश से 7 डिग्री तक गिरा तापमान, आज इन जिलों में आंधी तूफान के आसार

ट्रेंडिंग वीडियो