scriptMeerut News: स्पोर्ट्स फैक्ट्री में युवतियों का यौन शोषण, विशेष संप्रदाय के युवक सुरपरवाइजर पर आरोप | Sexual exploitation of girl employees in sports factory in Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut News: स्पोर्ट्स फैक्ट्री में युवतियों का यौन शोषण, विशेष संप्रदाय के युवक सुरपरवाइजर पर आरोप

Meerut News: मेरठ में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करने वाली युवतियों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आज एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। यौन शोषण का आरोप फैक्टरी में काम करने वाले सुपरवाइजर पर है।

मेरठSep 11, 2023 / 04:13 pm

Kamta Tripathi

meerut news

मेरठ एसएसपी ने दिए थाना परतापुर को सख्त कार्रवाई के आदेश।

Meerut News: मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र की स्पोर्ट्स फैक्ट्री में काम करने वाली युवतियों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आज एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित युवतियों का कहना था कि फैक्ट्री के सुपरवाइजर व उसके विशेष संप्रदाय के साथी ने उनके साथ यौन शोषण किया है। युवतियों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। थाना पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस में कप्ताह से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवतियां आज सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। युवतियों का कहना है कि फैक्ट्री में लोअर और टी शर्ट बनाने का काम होता है। फैक्ट्री में अधिकांश महिला और युवतियां काम करती हैं।

पीड़िताओं का आरोप है कि फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर तैनात युवक और उसका विशेष संप्रदाय का साथी महिलाओं और युवतियों का यौन शोषण करते हैं। इतना ही नहीं युवतियों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं। बात ना मानने और शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। इसके अलावा वो उनका उत्पीड़न भी करते हैं। इसी तरह से एक महिला ने जब आरोपियों के डिमांड का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के बेटे को उठाने की धमकी दी।

पीड़ित युवतियों का आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत फैक्ट्री मालिक से की तो फैक्ट्री मालिक ने उनकी नहीं सुनी। जिसके बाद उन्होंने परतापुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। आज सोमवार को पीड़ित महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें

UP News: अब यूपी की बारिश ने सीएम योगी को झकझोरा, जारी कर दिए निर्देश

युवतियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं थाना परतापुर पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

Hindi News / Meerut / Meerut News: स्पोर्ट्स फैक्ट्री में युवतियों का यौन शोषण, विशेष संप्रदाय के युवक सुरपरवाइजर पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो