पीड़िताओं का आरोप है कि फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर तैनात युवक और उसका विशेष संप्रदाय का साथी महिलाओं और युवतियों का यौन शोषण करते हैं। इतना ही नहीं युवतियों से अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाते हैं। बात ना मानने और शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं। इसके अलावा वो उनका उत्पीड़न भी करते हैं। इसी तरह से एक महिला ने जब आरोपियों के डिमांड का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के बेटे को उठाने की धमकी दी।
पीड़ित युवतियों का आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत फैक्ट्री मालिक से की तो फैक्ट्री मालिक ने उनकी नहीं सुनी। जिसके बाद उन्होंने परतापुर थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। आज सोमवार को पीड़ित महिलाएं एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
युवतियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह साजवान ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं थाना परतापुर पुलिस को सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।