यह भी पढ़ेंः
छात्रा ने जब ठुकराया सिरफिरे आशिक की मोहब्बत का पैगाम तो उसने किया दिल दहला देने वाला हाल यह था मामला एक सर्राफ का ड्राइवर सर्राफ की 43 किग्रा चांदी और उसके 19 लाख रुपये कैश लेकर रफूचक्कर हो गया। ड्राइवर ने यह काम उसके साथ दिल्ली में किया। परेशान सर्राफ दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए फिरता रहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। सर्राफ मेरठ आया और उसने अधिकारियों से अनुरोध किया। अधिकारियों के निर्देश पर उसकी रिपोर्ट थाना लिसाड़ी गेट में दर्ज की गई। एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। जिसने सर्विलांस और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कानपुर स्थित सर्राफ के ड्राइवर के घर पर छापेमारी के बाद ड्राइवर की पत्नी के भार्इ राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 43 किग्रा चांदी और सात लाख रूपये नकद बरामद कर लिए। जबकि ड्राइवर सुनील शेष बची रकम लेकर फरार है। एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस करके ड्राइवर सुनील की पत्नी के भार्इ को बरामद चांदी आैर कैश के साथ पेश किया। बरामद चांदी इतनी थी कि एसएसपी की प्रेस कांफ्रेंस की मेज पर जगह नहीं बची। यह सब देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे।
यह भी पढ़ेंः
मंदिर में पुजारी ने वाल्मीकि समाज की महिलाओं को पूजा करने से रोका तो, इन्होंने दी यह चेतावनी कानुपर से बरामद हुआ काफी माल सर्राफा बाजार नील की गली निवासी संजय अग्रवाल अपने व्यापार के सिलसिले में ड्राइवर सुनील कुमार के साथ अपनी स्विफ्ट कार से 43 किग्रा चांदी और 19 लाख रुपये कैश लेकर दिल्ली गया था। संजय के अनुसार उसका ड्राइवर सुनील जब चांदनी चौक पहुंचा तो कार को पार्किंग में लगाने के बहाने वह चांदी और रूपये लेकर चंपत हो गया। संजय ने ड्राइवर के मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था। काफी देर इंतजार करने के बाद व्यापारी संजय ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया, लेकिन वहां पर उसकी किसी ने नहीं सुनी और न रिपोर्ट दर्ज की गई। मेरठ में आकर व्यापारी पुलिस अधिकारियों से मिला। जिस पर एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने थाना लिसाड़ी गेट को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। सर्विलांस और सुरागरसी के आधार पर थाना पुलिस ने कानपुर में ड्राइवर के घर पर छापा मारा।
यह भी पढ़ेंः
बड़ी बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग एक अगस्त से लागू कर रहा यह धाकड़ प्लान, बड़ों-बड़ों के उड़ जाएंगे होश मुख्य आरोपी फरार, एक पकड़ा गया जहां पर ड्राइवर सुनील की पत्नी का भार्इ राहुल कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से 43 किग्रा चांदी और सात लाख रूपये पुलिस ने बरामद कर लिए। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका जीजा सुनील अपना खुद का काम करना चाहता था। उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह व्यापारी की चांदी और रुपये लेकर चंपत हो गया। मुख्य अभियुक्त अभी फरार है। एसएसपी ने बताया कि उसे भी शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।