scriptकुख्यात बदमाश ने पुलिस के सामने उतारे कपड़े आैर फिर कर दिया एेसा काम, पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड | rewarded criminal run away from court in baghpat | Patrika News
मेरठ

कुख्यात बदमाश ने पुलिस के सामने उतारे कपड़े आैर फिर कर दिया एेसा काम, पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

50 हजार के इनामी बदमाश को पेशी पर कचहरी लेकर पहुंचा था पुलिसकर्मी

मेरठJun 28, 2018 / 11:23 am

Nitin Sharma

rewarded criminal

कुख्यात बदमाश ने पुलिस के सामने उतारे कपड़े आैर फिर कर दिया एेसा काम, पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

बागपत।बागपत कोर्ट में पुलिस के साथ पेशी पर गए एक 50 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश ने पुलिस हेड कांस्टेबल एचसीपी के सामने ही एेसा काम कर दिया।जिसे जानकर पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गये।इतना ही नहीं जानकारी मिलते ही पुलिस ने एचसीपी को भी सस्पेंड कर दिया।इतना ही नहीं लाॅकअप मोहर्रिर ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया है और एसपी ने जांच भी बैठा दी।

यह भी पढ़ें

कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने एेसे की थी लूट, अब पुलिस ने दबोचा

हेड कांस्टेबल के सामने ही उतार दिए कपड़े

दरअसल सारा मामला कई गवाहों की जिंदगी से लेकर जुडा है।एचसीपी मंतू सिंह बुधवार को कुख्यात बदमाश जावेद को पेशी के लिए कोर्ट में लेकर आया था।बदमाश जावेद की एडीजे स्पेशल एससी-एसटी एक्ट अदालत में पेशी थी।लेकिन जावेद के कपडे अदालत में सीढी से बरामद हुए है।सवाल उठता है कि आखिर वहां पर जावेद को जाने की क्यों जरूत पड़ी।चर्चा है कि जावेद अदालत की दूसरी मंजिल पर गया और वहां पर उसने कपड़े बदले और उसके बाद आराम से कचहरी के गेट से फरार हो गया।एचसीपी मंतू सिंह ने काफी देर बाद जावेद के फरार होने की जानकारी आला अधिकारियों को दी।

यह भी पढ़ें

यहां एेसे बनाया जा रहा था नकली डीजल

पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड जांच के साथ हो रही पूछताछ

पुलिस अधिकारी एचसीपी मंतू सिंह की भूमिका काे संदिग्ध मानते हुए उससे पूछताछ में लगे है। वहीं पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि कचहरी से फरार हुअा बदमाश जावेद पर हत्या से लेकर रंगदारी के 14 से अधिक मुकदमे खेकडा थाने में दर्ज है।वहीं अदालत में केस चल रहे है।जावेद के फरार होने से मुकदमों में गवाहों को जान का खतरा बन गया है।बताया जा रहा है कि जावेद एक सनकी किस्म का बदमाश है। हत्या से लेकर रंगदारी जैसी कई वारदात को अंजाम दे चुका है। जावेद के फरार होते ही खुफिया तंत्र सक्रिया हो गया है और योगी सरकार में बदमाशों को ठिकाने लगाने की छूट उसका टिकट कटा सकती है। एसपी बागपत का कहना है कि मामले में जांच बैठा दी गयी है। एचसीपी को सस्पेंड कर दिया गया है और जल्द ही जावेद को भी गिरफ्तार कर लिया जयेगा।

Hindi News / Meerut / कुख्यात बदमाश ने पुलिस के सामने उतारे कपड़े आैर फिर कर दिया एेसा काम, पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो