scriptWeather Report Today in Meerut : मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR मौसम का बदला मिजाज, मई में सावन जैसी झड़ी | Relief from heat in Meerut NCR due to torrential rains | Patrika News
मेरठ

Weather Report Today in Meerut : मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR मौसम का बदला मिजाज, मई में सावन जैसी झड़ी

Weather Report Today in Meerut मेरठ सहित पूरे एनसीआर में इस समय देर रात से बारिश हो रही है। रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। वहीं 35 किमी की रफ्तार से चल रही तेज ठंडी हवाओं ने मौसम बदल दिया है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं तापमान मेें कमी आई है। वायु सूचकांक भी कम हुआ है। इस समय मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हापुड सहित पश्चिमी उप्र के अन्य जिलों में जोरदार बारिश है।

मेरठMay 23, 2022 / 03:53 pm

Kamta Tripathi

Weather Report Today in Meerut : मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR में गर्मी से राहत, मई में सावन जैसी झड़ी

Weather Report Today in Meerut : मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR में गर्मी से राहत, मई में सावन जैसी झड़ी

Weather Report Today in Meerut देर रात से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है। इस समय मई के महीने में सावन जैसी बारिश की झडी लगी है। आसमान में बादलों की गर्जना और बिजली चमक के बीच बारिश जारी है। बारिश के चलते अनेक जगहों पर जलभराव हो गया है। वहीं तेज हवाओं से कई जगहों पर पेड़ गिरने और यूनिपोल गिरने की सूचना है।
मेरठ में सुबह से हो रही बारिश और ठंडी तेज हवाओं से तापमान में कमी आई है। इस समय मेरठ का अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान इस समय मेरठ का 24 डिग्री है। बता दें कि मौसम विभाग ने लंबे समय तक लू चलने के बाद 21 से 24 मई तक बारिश की संभावना व्यक्त की थी। आज सोमवार को भी दिन में बारिश का दौर रहने की संभावना है। आज सोमवार को बारिश अपने चरम पर है। आज दिन में भी आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होगी। बता दें कि शुक्रवार से मौसम में बदलाव शुरू हुआ तो लोगों को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हुई। आने वाले दो दिन तक अभी ऐसे ही मौसम बना रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े : पश्चिमी यूपी के किसानों ने बनाई हरित प्रदेश दुग्ध उत्पादन कंपनी, मंत्री बालियान ने किया उद्धाटन

इस समय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश ने गर्मी पर ब्रेक लगा दिया है। अलग-अलग जगहों पर कही गरज के साथ हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो रही है। रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है। वहीं 35 किमी की रफ्तार से चल रही तेज ठंडी हवाओं ने मौसम बदल दिया है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं तापमान मेें कमी आई है। वायु सूचकांक भी कम हुआ है। इस समय मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा,दिल्ली,हापुड सहित पश्चिमी उप्र के अन्य जिलों में जोरदार बारिश है।

Hindi News / Meerut / Weather Report Today in Meerut : मूसलाधार बारिश से मेरठ NCR मौसम का बदला मिजाज, मई में सावन जैसी झड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो