scriptMeerut: अगर भड़के लोग तो मिर्ची बम छोड़ेगी RAF, जानिए क्‍या होता है असर | RAF Will Use Chili Bomb On Updravi In Meerut | Patrika News
मेरठ

Meerut: अगर भड़के लोग तो मिर्ची बम छोड़ेगी RAF, जानिए क्‍या होता है असर

Highlights

Juma Namaz को देखते हुए Meerut में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई
PAC और RAF को भी तैनात किया गया मेरठ में
सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद में भी तैनात की गई है आरएएफ

मेरठDec 27, 2019 / 11:53 am

sharad asthana

raf.jpg
मेरठ। जुमे की नमाज (Juma Namaz) को देखते हुए मेरठ (Meerut) में सुरक्षा व्‍यवसथा कड़ी कर दी गई है। पिछले शुक्रवार (Friday) को हुई हिंसा के बाद सतर्कता बरतते हुए जनपद में पीएसी (PAC) और आरएएफ (RAF) को भी तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरे (Drone Camera) से शहर पर नजर रखी जा रही है। इंटरनेट सेवा भी गुरुवार शाम से बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Meerut: जुमे की नमाज से पहले पीएसी और आरएएफ के हवाले हुआ जिला, इंटरनेट बंद

जवानों की छुट्ट‍ियां रद्द

जुमे की नमाज के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए आरएएफ भी पूरी तरह से तैयार है। बवाल होने की स्थिति में आरएएफ इस बार मिर्ची बम का इस्‍तेमाल करेगी। अधिकारियों से किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा में भी आरएएफ के जवानों ने उप्रदवियों से मोर्चा लिया था। कमांडेंट शैलेंद्र कुमार का कहना है कि बवालियों से निपटने के लिए मिर्ची बम का प्रयोग किया जाएगा। जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। मेरठ के अलावा सहारनपुर, रामपुर और मुरादाबाद में भी जवान तैनात किए गए हैं।
मिर्ची बम का असर

बता दें कि मिर्ची बम को बंदूक से फायर कया जाता है। साथ ही इसे हाथ से भी फेंका जा सकता है। यह उपद्रवियों की दूरी पर निर्भर करता है। अगर उपद्रवी पास है तो मिर्ची बम को हाथ से फेंका जाता है। गिरने के बाद इसमें से से गैस निकलती है। इससे मिर्च को जलाने पर होने वाली परेशानी होती है। इस गैस से लोगों को तेज खांसी आती है। साथ ही आंखों में जलन होती है और कुछ देर के लिए दिखने में परेशानी होती है। इससे आंखों में असहनीय पीड़ा होती है।
यह भी पढ़ें

जुमे की नमाज को देखते हुए इन जिलों में बंद हुआ इंटरनेट, जानिए कब होगा चालू

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

वहीं, पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील कर रही है। अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। मेरठ में संवेदनशील माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवा शाम को सात बजे बंद करने की बात कही गई है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मेरठ में सोशल मीडिया पर अफवाहों के फैलने की आशंका और जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रमुख स्थानों पर फोर्स तैनात किया गया है। सभी सीओ और थानाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Hindi News / Meerut / Meerut: अगर भड़के लोग तो मिर्ची बम छोड़ेगी RAF, जानिए क्‍या होता है असर

ट्रेंडिंग वीडियो