एथलेटिक्स स्पर्धा में यह भारत का तीसरा मेडल है। प्रियंका से पहले मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में एथलेटिक्स में तेजस्विन शंकर ऊंची कूद में कांस्य और एम श्रीशंकर लंबी कूद में स्लिवर ने मेडल जीता। बता दें कि इससे पहले मस्कट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स रेस वाकिंग चैंपियनशिप में मेरठ की ओलिंपियन प्रियंका गोस्वामी पदक से भले चूक गई थी लेकिन उन्होंने एक और राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर लिया था। पहली बार आयोजित 35 किमी पैदल चाल स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए प्रियंका 20वें स्थान पर रहीं थी। उन्होंने अपना 35 किमी का लक्ष्य 3ः13ः19 घंटे में पूरा किया था। पैदल चाल में प्रियंका की वर्तमान 20 किमी रेस वाकिंग में 15वीं वर्ल्ड रैंक है।