scriptअसम में ट्रेन से 15 किग्रा सोना बरामद, मामले में 3 की गिरफ्तारी | 15 kg gold recovered from Assam train 3 arrested in case | Patrika News
71 Years 71 Stories

असम में ट्रेन से 15 किग्रा सोना बरामद, मामले में 3 की गिरफ्तारी

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने नई दिल्ली से जा रही राजधानी एक्सप्रेस की जांच की, जिस दौरान सोने की बरामदगी हुई।

मेरठApr 14, 2017 / 12:41 pm

पुनीत कुमार

gold recovered

gold recovered

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सोने की तस्करी करने की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 15 किलोग्राम सोना जब्त किया।

READ : PM मोदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, देश को देंगे कई सौगातें, आरक्षण मसले पर रख सकते हैं विचार

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हमने नई दिल्ली से जा रही राजधानी एक्सप्रेस की जांच की, जिस दौरान सोने की बरामदगी हुई। तो वहीं सोना सोना बिस्कुट की रूप में था। अधिकारी ने बताया कि तीनों लुम्डिंग से ट्रेन में चढ़े थे।

READ : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में राजस्थान का सपूत शहीद, जयपुर के तिबारिया गांव में दौड़ी शोक की लहर

गौरतलब है कि एक अन्य घटना में गुरुवार रात जीआरपी अधिकारियों ने नई दिल्ली जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से स्टेशन पर जांच के दौरान 1.5 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / 71 Years 71 Stories / असम में ट्रेन से 15 किग्रा सोना बरामद, मामले में 3 की गिरफ्तारी

ट्रेंडिंग वीडियो