हिमाचल के यह विधायक भी चुने गए उनके साथ देश के अन्य तीन युवाओं का भी चयन हुआ है। इनमें हिमाचल से विधायक सुरेंद्र शौरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त संगठन सचिव श्रीनिवास और दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अमेरिकी सरकार के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम आईवी लीडरशिप कार्यक्रम का हिस्सा होगा। अमेरिकी सरकार के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद इस कार्यक्रम के लिए इन लोगों का चयन किया गया है। इसमें ऐसे लोग चयनित होते हैं, जो ऊर्जावान हों और जिनको लेकर यह विश्वास रहता है कि वह आने वाले समय में अपने क्षेत्र, समाज और देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए समर्पण और योग्यता रखते हैं।
28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक रहेंगे वहां इस कार्यक्रम के तहत वह 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक वाशिंगटन डीसी, न्यूयार्क समेत अमेरिका के आधा दर्जन शहरों का दौरा करेंगे। डाॅ. सोमेंद्र तोमर के चयन होने पर गुरुवार को उनके आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ जुटी रही। काफी संख्या में उनके समर्थक फूल-मालाओं के साथ उनके आवास पर पहुंचे और उनका स्वागत किया। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हुआ है। पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया, यह तभी संभव हो पाया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर