scriptCAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो | Kashmiris and Bangladeshis identified Protest against CAA in Meerut | Patrika News
मेरठ

CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ में हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट में बवाल के बाद स्थिति सामान्य
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस, खुफिया एजेंसी ने भेजी रिपोर्ट
अवैध तरीके से झुग्गी-झोपडिय़ों में रह रहे लोगों पर पुलिस की नजर

 

मेरठDec 23, 2019 / 11:59 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध में मेरठ में हुए बवाल के पीछे कश्मीरियों और बांग्लादेशियों शामिल होने अंदेशा जताया गया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। खुफिया विभाग की जांच में सामने आ रहा है कि झुग्गी-झोपडिय़ों में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को आगे करके हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट क्षेत्र में पथराव, आगजनी और फायरिंग की गई। कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के इन्हीं झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने के सवाल पहले भी उठे हैं। CAA के विरोध में बवाल के बाद पुलिस ने फिर झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों पर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ेंः CAA: मेरठ में 77 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल, शहर की स्थिति सामान्य, देखें वीडियो

हापुड़ रोड से सटी जाकिर कालोनी, आशियाना कालोनी और इसके आसपास के इलाकों में करीब 500 से ज्यादा झुग्गी-झोपडिय़ां हैं। इनके अलावा मेरठ से खरखौदा के बीच जमना नगर के आसपास भी करीब 300 झुग्गी-झोपडिय़ां हैं। यहां पहले भी शासन की ओर से यहां रह रहे लोगों का सत्यापन करने के दिए थे। इनमें अधिकतर पूर्वोत्तर असम, पश्चिम बंगाल के लोग भी थे। ये लोग शहर में पॉलिथीन और कूड़ा एकत्र करने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः कोहरे के कारण पौने सात घंटे देर से पहुंची संगम एक्सप्रेस, कई ट्रेनें नहीं चली

खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि शुक्रवार को हापुड़ रोड पर जिस स्थान से सबसे पहले आगजनी शुरू हुई थी, वहां से झुग्गी -झोपड़ी ज्यादा दूर नहीं है। झोपडिय़ों में रहने वाले संदिग्ध लोग इस बवाल में सबसे आगे थे। ये लोग पूरी प्लानिंग के साथ हापुड़ रोड और लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहे। मामले की जांच में इन लोगों की पहचान के लिए उन लोगों की मदद ली जा रही है, जिन्होंने इन्हें रहने के लिए जमीन दे रखी है। इस मामले की जांच कर रहे सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कश्मीर के युवक दिखाई दिए हैं। जिनकी जांच पड़ताल चल रही है। कई स्थानों की फुटेज कब्जे में ली गई है।

Hindi News / Meerut / CAA: बवाल में कश्मीरियों और बांग्लादेशियों के शामिल होने का अंदेशा, शुरू हुई जांच, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो