अतराड़ा निवासी नरेश त्यागी बिजनेस करते हैं और गाजियाबाद में रहते हैं। नरेश त्यागी की बेटी स्वाति अमेरिका में वैज्ञानिक थी। स्वाति के पति असीम राय भी अमेरिका में ही उसके साथ वैज्ञानिक हैं। दोनों साथ ही काम करते थे। स्वाति के पति असीम ने बताया कि गुरुवार की शाम को हुए एक सड़क् हादसे में स्वाति की मौत हो गई। इसकी जानकारी नरेश त्यागी और अन्य परिजनों को लगी तो घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों ने अमेरिका जाने के लिए सभी जरूरी कागजात तैया करा लिए लेकिन विदेश मंत्रालय से अभी जाने की अनुमति नहीं मिली है। परिवार को अमेरिका जाने की अनुमति के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं।
नरेश त्यागी ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढाई में होशियार थी। स्वाति ने जर्मन से पीएचडी की थी। उस समय जर्मनी की एक संस्था ने पीएचडी के लिए भारत से एकमात्र स्वाति का चयन किया था। पीएचडी के बाद वह जर्मनी में वैज्ञानिक बनीं। 2015 से अमेरिका के कैलिफोर्निया में पति के साथ नौकरी कर रही थी। परिजन अमेरिका में बेटी की एक झलक पाने के लिए जाने को तैयार हैं लेकिन अभी तक अनुमति नहीं मिल पाने से मायूस हैं।