मेरठ में ‘सरकार’ के स्वागत में 1857 की क्रांति आैर शहीदों को इस तरह किया जाएगा याद, ये है पूरी तैयारीयह भी पढ़ेंः मेरठ में ‘सरकार’ के स्वागत में 1857 की क्रांति आैर शहीदों को इस तरह किया जाएगा याद, ये है पूरी तैयारी यह भी पढ़ेंः
‘सरकार’ के अभिनंदन में लगाए गए होर्डिंग-बैनरों से गायब हुए भाजपा के ये दिग्गज नेता रात को सहभोज का कार्यक्रम रखा दूसरा सत्र शुरू होने से पहले प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि शनिवार की रात को सवा नौ बजे से साढ़े दस बजे तक सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें मेरठ के 350 कार्यकर्ता अपने घर से खाना बनवाकर यहां लाएंगे आैर यहां सभी कार्यकर्ता एक साथ खाना खाएंगे। एक साथ बैठकर खाना खाने से पार्टी कार्यकर्ताआें के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि एक टेबिल पर चार बाहरी आैर दो स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता सहभोज करेंगे।
यह भी देखेंः
राम मंदिर पर बोले प्रदेश अध्यक्ष, यह भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं पहले कार्यकर्ताआें को घर जाना था बैठक का दूसरा सत्र शुरू होने से पहले मंच से प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि बाहरी कार्यकर्ताआें को स्थानीय कार्यकर्ताआें के यहां जाना संभव नहीं था, इसलिए इस सहभोज का कार्यक्रम रखा गया।