यह भी पढ़ेंः
एमबीबीएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लिखता था पांचवीं पास युवक! घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करें उन्होंने घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की हर सम्भव सहायता करने,महिलाओं की समस्याओं प्रति संवेदनशील बनने, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के लिए अलग से सेल बनाने व वरिष्ठ नागरिकों की संतानों द्वारा प्रताड़ित करने से सम्बंधित मामलों को गम्भीरता से लेने व भरण पोषण अधिनियम के अन्तर्गत उनको मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ेंः
प्रदूषण कम करने के लिए महायज्ञ में 500 क्विंटल आम की लकड़ियां जलेंगी अतिक्रमण करने वालों को भेजें जेल कमिश्नर ने अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई करने, भू, खनन, परिवहन, शराब, पशु, वन आदि माफियाओं को चिन्हित कर जेल भेजने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उनसे भू-माफियाओं पर अब तक उनके स्तर से कार्रवाई की आख्या मांगी। उन्होंने भूमाफियाओं को चिन्हित करने के कार्यों में मेरठ, बुलन्दशहर व बागपत की प्रगति शून्य होने पर अपनी कड़ी नाराजगी जतार्इ। बैठक में आईजी मेरठ रामकुमार, डीएम मेरठ अनिल ढींगरा, गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह, बुलन्दशहर डा. रोशन जैकब, बागपत के ऋषिरेन्द्र कुमार, गाजियाबाद रितु माहेश्वरी, हापुड़
कृष्ण करुणेश, एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी, बुलन्दशहर मुनिराज जी, एसपी बागपत जय प्रकाश, हापुड़ हेमन्त कुटियाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।