scriptयूपी के मेरठ में 24 घंटे में ताबड़तोड़ चार हत्याएं, पुलिस के लिए चुनौती | Four murders in 24 hours in Meerut Uttar pradesh | Patrika News
मेरठ

यूपी के मेरठ में 24 घंटे में ताबड़तोड़ चार हत्याएं, पुलिस के लिए चुनौती

एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि हत्याओं का खुलासा करीब-करीब हो चुका है। पुलिस कुछ तथ्यों की जांच कर रही है।

मेरठAug 30, 2021 / 03:07 pm

Nitish Pandey

meerut_hattya.jpg
मेरठ. जिले में अचानक से अपराध की बाढ़ सी आ गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर महानगर में दिनदहाड़े पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी ओर गांव चिरोडी में सिपाही के पिता और बसपा नेता को फिल्मी स्टाइल में गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या की इन दो घटनाओं की तफ्तीश में जुटे आलाधिकारियों को हत्याओं के 12 घंटे के भीतर ही दो किशोरों को धारदार हथियार से काटने की सूचना ने और परेशान कर दिया।
यह भी पढ़ें

वीडियो बनाकर कमाना चाहते थे पैसा, हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गए जेल

मेरठ में अपराध की बाढ़

अगर बीते कुछ दिनों की बात करें तो शुक्रवार की सुबह 11 बजे के आसपास हापुड रोड पर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर नगर निगम पार्षद जुबेर की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलह मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बेखौफ बदमाश पुलिस चौकी के सामने से ही आराम से फरार हो गए। इसी दिन रात 8 बजे के आसपास थाना इंचौली क्षेत्र के चंदौड़ी गांव में सिपाही के पिता और बसपा नेता को उसके पड़ोसी के घर में घुसकर गोलियों से भूना डाला। इन वारदातों से पुलिस में हड़कंप मच गया। रविवार तड़के किठौर के जंगल में आम के बाग में दो किशोर दोस्तों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
बदमाशों ने दौड़ते हुए पार्षद पर बरसाई गोलियां

निगम पार्षद जुबेर पर गोलियां चलाने वाले बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि उन्होंने भागते हुए पार्षद जुबेर पर गोलियों की बरसात की। बदमाशों से जुबेर को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। जबकि लोग गोली मारने का वीडियो बनाते रहे। जुबेर हॉस्पिटल के बाहर पड़े तड़पते रहे, लेकिन बदमाशों से खौफजदा लोगों में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें उठाकर अंदर तक पहुंचा दिया जाए। शायद यही वजह है कि बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से भाग गए। बताया जाता है कि वार्ड-80 के पार्षद जुबेर ने शास्त्रीनगर में एक कोठी किराए पर ली थी। जहां उन्होंने ऑफिस खोला था। उन्हें पार्टनर सफाकत के साथ अब्दुल्लापुर गांव में एक विवादित जमीन के मामले में समझौते के लिए जाना था। लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने उनको मौत के घाट उतार दिया।
जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे-एसएसपी

शुक्रवार सुबह से घटनाओं के पीछे दौड़ लगा रहे एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर तीनों ही घटनाओं में मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्याएं सुपारी देकर भाड़े के बदमाशों से कराई गई हैं। हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। इन सभी वारदातों के मामलों में एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि हत्याओं का खुलासा करीब-करीब हो चुका है। पुलिस कुछ तथ्यों की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / यूपी के मेरठ में 24 घंटे में ताबड़तोड़ चार हत्याएं, पुलिस के लिए चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो