यह भी पढ़ेंः
पलायन के लिए चर्चित रहे इस क्षेत्र से अब हुआ युवती का अपहरण, सांप्रदायिक तनाव सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला के अनुसार गुदड़ी बाजार के सलाउद्दीन कुरैशी और करमअली के आशिक इलाही के बीच मंगलवार की सुबह बच्चों के क्रिकेट खेलने के विवाद में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया था। सलाउद्दीन पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के परिवार से जुड़ा बताया गया। आरोप है कि रात करीब 10 बजे पूर्व सांसद का भाई राशिद अखलाक, सलाउद्दीन व नौशाद समेत दर्जनों युवक आशिक की परचून की दुकान पर पहुंचे। जहां पर आशिक से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी लगते ही आशिक पक्ष से अमान समेत दर्जनों लोग वहां पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः
मायके आयी हुई थी शिक्षिका, भाभी के भाई ने किया दुष्कर्म, पति ने दिया तलाक पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इसके बाद राशिद अखलाक आदि ने गोलियां चला दीं, जिसमें आशिक और अमान के पैर में गोली लग गई। जबकि आशिक पक्ष से आठ लोग घायल होने बताए गए। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के मुताबिक राशिद और साकिब अखलाक पर गोलियां चलाने का आरोप है। इस मामले में समीर की तहरीर पर राशिद अखलाक, साकिब अखलाक, यासिर, नौशाद, समीर, सुहेब नामजद किए गए।