VIDEO: युवक संग बेटी के फोटो देख पिता ने किया सुसाइड, भाई की मौत की खबर सुन युवती के चाचा ने भी दम तोड़ा
खबर के मुख्य बिंदु-
मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का मामला
युवती के साथ एक युवक के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
हंसते-खेलते परिवार में एक साथ दो मौत से मचा कोहराम
युवक संग बेटी के फोटो देख पिता ने किया सुसाइड, भाई की मौत की खबर सुन युवती के चाचा ने भी दम तोड़ा
मेरठ. जिले के एक गांव में दिल को झकझोर देने वाली सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है एक युवती के साथ एक युवक के फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। जैसे इसका पता युवती के पिता को चला तो उन्होंने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं भाई की मौत की खबर सुनते ही युवती के चाचा को भी दिल का दौरा पड़ गया और उनकी भी मौत हो गई। इस तरह हंसते-खेलते परिवार में कुछ ही देर में हाहाकार मच गया। युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि युवक ने ही युवती को परेशान करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली एक युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था। तीन महीने पहले ही दोनों के परिजनों को उनके प्रसंग की जानकारी हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस मामले में युवती की मां की शिकायत पर युवक और उसके पिता समेत छह लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही युवक का पिता जेल से बाहर आया था। वह गुरुवार की शाम युवती के घर पहुंचा और धमकी देने लगा।
भाई के सुसाइड की खबर मिलते दिल का दौरा पड़ने से मौत युवती के परिजनों ने धमकी शिकायत को पुलिस ने उसे फिर पकड़ लिया। इसकी सूचना मिलते ही युवक के परिजन थाने में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने युवती की मां पर समझौते के नाम पर 15 लाख रुपये मांगने का आरोप भी लगाया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान किसी ने युवती और युवक के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जैसे ही युवती के पिता को फोटो वायरल होने की जानकारी मिली तो वह बेहद परेशान हो गए और जंगल जाकर फंदा लगाते हुए आत्महत्या कर ली। वहीं जैसे ही युवती के चाचा को भाई के सुसाइड की खबर मिली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और कुछ ही देर में उनकी भी मौत हो गई।
एक साथ दो मौतों से सदमे में परिजन परिवार में एक साथ दो मौतों के बाद से परिजन सदमे में हैं। घर में चीख-पुकार मची हुई है। युवती के परिजनों ने फिर से थाने में तहरीर देते हुए युवक पर फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवती के परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।