यह भी पढ़ेंः
इस वायरस ने अस्पतालों की नर्सों की छुट्टी करा दी कैंसिल, जानिए क्या है पूरा मामला यह भी पढ़ेंः
पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना बिना कोचिंग के पाया लक्ष्य अनन्या ने बताया कि वह प्रतिदिन दिन में चार से पांच घंटे की पढाई घर पर ही करती थीं। उन्होंने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। अनन्या को अंग्रेजी में 97, पॉलिटिकल साइंस में 100, इतिहास में 100, भूगोल में 100 और म्यूजिक में 100 नंबर आए हैं। अनन्या ने बताया कि वह सिविल सेवा की तैयारी करेगी। उसका प्रिय विषय पालिटिकल साइंस है।
यह भी पढ़ेंः
सौ करोड़ के कर्जदार मेरठ के नीरव मोदी की सम्पत्ति पर पिछले 15 दिन में लग गए 25 नोटिस! फिल्में देखना अच्छा लगता है अनन्या ने बताया कि उन्हें फिल्म देखना अच्छा लगता है। खासकर देशभक्ति वाली फिल्में। पुराने हीरो में
अमिताभ बच्चन और नए हीरो में उन्हें
अक्षय कुमार पसंद हैं। अनन्या की बहन अंजलि एनएएस कालेज से एमएससी कंम्पयूटर सांइस से कर रही हैं। अनन्या का भाई इन दिनों नोएडा से बीटेक फाइनल का छात्र है। अनन्या के जिला टाप करने से उनके परिवार में हर्ष की लहर है।